टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी क्राइस्टचर्च में हुई है। न्यूजीलैंड से खबर है कि ऑपरेशन सफल रहा और क्रिकेटर ठीक है। वह 6 महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। क्राइस्टचर्च में फोर्ट ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल से जुड़े एक प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन शाउटन ने सर्जरी की। वह कई क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं। इनमें जोफ्रा आर्चर, जेम्स पैटिंसन और जेसन बेहरनड्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के सूत्रों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले साल सितंबर से मैदान से दूर जसप्रीत बुमराह रिकवर कर रहे हैं। हालांकि, अस्पताल के एक अधिकारी यह कहते हुए एक टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि जसप्रीत बुमराह के बारे में कोई भी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ही दी जाएगी।
कौन हैं डॉ रोवन शाउटन
अस्पताल की वेबसाइट के अनुसार डॉ रोवन शाउटन न्यूजीलैंड के आर्थोपेडिक सर्जन हैं। वह रीढ़ और हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कई खिलाड़ियों का इलाज किया है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बीसीसीआई को डॉ शाउटन के नाम की सिफारिश की थी, जो अब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच हैं। बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई के लिए खेलते हैं।
शेन बॉन्ड का भी यहीं हुआ था इलाज
हालांकि, शेन बॉन्ड ने इस बात से इन्कार किया है कि जसप्रीत बुमराह का मौजूदा उपचार उनके सुझाव पर हुआ। बॉन्ड का क्रिकेट खेलते वक्त क्राइस्टचर्च के इसी अस्पताल में स्काउटन के पहले के सर्जन ग्रीम इंग्लिस ने इलाज किया था। बीसीसीआई ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि रिकवरी में अधिकतम 24 सप्ताह लगेंगे और पेसर अगस्त तक नेट्स पर वापसी करने की स्थिति में होना चाहिए। हो सकता है कि उनके लिए सितंबर में होने वाले एशिया कप में खेलना संभव न हो, लेकिन उम्मीद है कि बुमराह विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट होंगे। भारत अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा।