Jasprit Bumrah News: टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंजबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोटिल होने के कारण पिछले 6 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पीठ की चोट के कारण वह साल 2022 में एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन (Jeff Thomson) ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपना करियर लंबा करने के लिए टेस्ट क्रिकेट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में से किसी एक चुनना पड़ सकता है।
रेवस्पोर्ट्स के अनुसार जेफ थॉमसन (Jeff Thomson) ने कहा, ” बहुत क्रिकेट हो रहा है। खिलाड़ी साल भर खेलते हैं। हमने ऐसा नहीं किया। हम एक सीजन में खेलते थे, गर्मी के मौसम में। कभी-कभी हम सर्दियों में इंग्लैंड जाते थे। यह लंबा दौरा होता था, साढ़े चार महीने का। लेकिन आम तौर पर हम सिर्फ गर्मियों में खेलते थे।”
हमें आराम नहीं मिलता था
जेफ थॉमसन (Jeff Thomson) ने आगे कहा, “अब आप ऐसा नहीं कर सकते। आपको हमेशा खेलने के लिए तैयार रहना होगा। इस वजाह से आज बैकअप गेंदबाज होते हैं और खिलाड़ी आराम करते हैं। हमारे समय में हमें आराम नहीं मिलता था। अगर हम आराम करते तो कोई और हमारा जगह ले लेता। अब 12 महीने खेलना पड़ता है इसलिए खिलाड़ियों को आराम लेना पड़ता है।”
जसप्रीत बुमराह लेना पड़ेगा फैसला
जेफ थॉमसन (Jeff Thomson) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर कहा, ” जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को फैसला लेना होगा कि वह किस फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। लिमिटेड ओवर्स या टेस्ट मैच या दोनों में। अगर मैं अभी खेल रहा होता तो मेरे लिए टेस्ट मैच खेलना बहुत मुश्किल होता। आपको छोटे प्रारूप में इतना पैसा मिलता है। हमें अपने दिनों में पैसे के बारे में नहीं सोचना पड़ता था क्योंकि पैसा नहीं था। अब यह बहुत बड़ा व्यवसाय है।”