पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 25वां लीग मैच लंबे अरसे तक क्रिकेट फैंस को याद रहने वाला है। इस मैच में पेशावर जाल्मी का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ हुआ और दोनों टीमों की तरफ से दो बेहतरीन पारियां देखने को मिली। पेशावर की तरफ से इस टीम के कप्तान बाबर आजम ने पीएसएल का पहला शतक लगाया, लेकिन उनकी इस पारी को जेसन रॉय ने अपनी शतकीय पारी से फीकी कर दी और अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी। यही नहीं इस मैच में कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी बने।
बाबर पर भारी पड़ी जेसन रॉय की पारी
इस मैच में पेशावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बाबर आजम की 65 गेंदों पर 3 छक्के व 15 चौकों की मदद से खेली गई 115 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 240 रन बनाए। क्वेटा को जीत के लिए 241 रन का टारगेट मिला था, लेकिन जेसन रॉय ने ऐसी पारी खेली की बाबर की जीत की तमन्ना अधूरी रह गई। जेसन ने इस मैच में 63 गेंदों पर 5 छक्के व 20 चौकों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। क्वेटा ने 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 243 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बाबर ने लगाया टी20 क्रिकेट में 8वां शतक
बाबर आजम ने क्वेटा के खिलाफ 115 रन की पारी खेली जो पीएसएल में उनका पहला शतक था, लेकिन टी20 क्रिकेट में ये उनका 8वां शतक था। टी20 क्रिकेट में अब वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम पर है और उन्होंने कुल 22 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर 8 शतक के साथ एम क्लिंजर हैं जिन्होंने 8 शतक लगाए हैं। क्लिंजर ने ये 8 शतक 206 मैचों में लगाए थे जबकि बाबर ने ये शतक 252 मैचों में लगाए हैं।
जेसन रॉय ने बनाया पीएसएल का सबसे बड़ा स्कोर
जेसन रॉय ने पाकिस्तान सुपर लीग का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया और उन्होंने कोलिन इनग्राम का रिकॉर्ड तोड़ा। कोलिन ने साल 2019 में 59 गेंदों पर नाबाद 127 रन की पारी खेली थी। अब जेसन ने नाबाद 145 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
पीएसएल में बेस्ट स्कोर बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
पीएसएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
145* (63) – जेसन रॉय ( 2023)
127* (59) – कोलिन इंग्राम ( 2019)
117* (60) – कैमरन डेलपोर्ट ( 2019)
117 (62) – शारजील खान ( 2016)
117 (67) – मार्टिन गप्टिल ( 2023)
पीएसएल में बना टॉप 5 स्कोर
247/2 – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी (2021)
245/2 – मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (2022)
243/2 – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी (2023)
241/3 – लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी (2023)
240/2 – पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (2023)