ISL 2018-19 Semi-Final,Northeast United vs Bengaluru FC Highlights: आखिरी मिनट में गोल दाग नॉर्थईस्ट ने जीता 2-1 से मुकाबला
ISL 2018-19 Semi-Final,Northeast United vs Bengaluru FC Highlights: इंडियन सुपर लीग के 5वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में नार्थईस्ट युनाइटेड का सामना खिताब की दावेदार बेंगलुरु एफसी से हो रहा है।

ISL 2018-19 Semi-Final Football, Northeast United vs Bengaluru FC Football Highlights: इंडियन सुपर लीग के 5वें सीजन में आज नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला का पहले चरण इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हरा दिया। नार्थईस्ट युनाइटेड की ओर से रिडीम त्लांग और जुआन मासिया ने गोल दागे। जुआन ने इंजुरी टाइम में पेनल्टी के जरिए गोल दागा। वहीं, बेंगलुरू की ओर से एकमात्र गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया।
नार्थईस्ट को रिडीम तलांग ने 20वें मिनट में बढ़त दिलायी थी लेकिन सुपर-सब जिस्को हर्नांदेज ने 82वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री की मदद से गोल करके बेंगलुरू को 1-1 की बराबरी दिला दी। ऐसे में इंजुरी टाइम के चौथे मिनट (94वें मिनट) में हर्मनजोत खाबरा की गलती बेंगलुरू पर भारी पड़ गई। खाबरा ने बॉक्स के अंदर मासिया को गिराया और मेजबान टीम को पेनल्टी मिल गयी। मासिया ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
नार्थईस्ट की बेंगलुरू पर आईएसएल में ये पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच यह पांचवां मैच था। इससे पहले के तीन मैचों में बेंगलुरू जीता था जबकि एक मैच बराबरी पर छूटा था। अब नार्थईस्ट बढ़े हुए मनोबल के साथ बेंगलुरू जाएगा जहां 11 मार्च को श्री कांतिरावा स्टेडियम में सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मैच खेला जाएगा। बता दें कि बीते चार सीजन की असफलता को दूर करते हुए नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। ऐसे में अब उसकी नजर पहली बार आईएसएल के फाइनल में जगह बनाने पर होगी। हालांकि बेंगलुरू को उसके घर में हराना नार्थईस्ट के लिए आसान नहीं होगा।
Highlights
आखिरी मिनट में गोल दागकर नॉर्थईस्ट ने बेंगलुरु की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और इस तरह पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थईस्ट ने जीत के साथ फाइनल की ओर एक कदम बढ़ा लिया है।
मैच के 82वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री के गोल की बदौलत बेंगलुरु ने 1-1 से बराबरी कर ली है। यहां से मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है।
रिडीम त्लांग की जगह किगन पेरेरा मैदान में आए हैं। नॉर्थईस्ट का फाइनल सब्सिट्यूशन है। दोनों ही टीमों की तरफ से हमले तेज हो चुके हैं।
नॉर्थईस्ट के रॉलिन बोर्गेस की जगह मैदान में अब निखिल कदम आए हैं। ये होम टीम का दूसरा सब्सिट्यूशन है।
दूसरा हॉफ शुरू हो चुका है और अब बेंगलुरु की नजर बराबरी का गोल दागने पर होगी।
रेफरी की सीटी के साथ ही पहला हॉफ खत्म हो गया है और मेजबान नॉर्थईस्ट 1 गोल से आगे चल रहा है। बराबरी के लिए बेंगलुरु को दूसरे हॉफ में और ज्यादा दम दिखाना होगा।
ओगबेचे हैमस्ट्रिंग की वजह से मैदान से बाहर जा रहे हैं। इस दौरान उनकी आखें नम है। अगर ये हैमस्ट्रिंग गंभीर होता है तो नार्थईस्ट के लिए आगे मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
मिकू ने नॉर्थ ईस्ट के खिलाड़ी गैलेगो को पीछे खतरनाक चैलेंज किया और इसी के साथ रेफरी ने मिकू को येलो कार्ड दिखा दिया है।
बेंगलुरु को मैच में पहला कॉर्नर मिला और मिकू के पास हेडर से गोल दागने का मौका था लेकिन हेडर पर कंट्रोल नहीं रख पाए।
फेडेरिको गैलेगो के पास गोल का मौका था लेकिन बॉल को टारगेट पर नहीं रख सके और गोल से चूक गए
पहला गोल खाने के बाद बेंगलुरु बराबरी हासिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। वहीं, नॉर्थईस्ट के गोलकीपर पवन कुमार दीवार की तरह गोलपोस्ट पर खड़े हैं।
24वें मिनट में बेंगलुरु का हमला और पवन कुमार का शानदार बचाव। रिबाउंड पर मिकू के पास मौका था लेकिन अवसर गवा दिया।
इंडियन सुपर लीग में रिडीम त्लांग का ये पहला गोल है। गोल के साथ ही दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है। वहीं, बेंगलुरु दवाब में है।
नॉर्थईस्ट के रिडीम त्लांग 20वें मिनट में गोल कर दिया है। रिडीम ने दाएं फ्लैंक से फॉर पोस्ट पर लेफ्ट फुट से ये गोल किया है।
बेंगलुरु गेम को थोड़ा धीमा रखने की कोशिश कर रही है क्योंकि नॉर्थईस्ट लगातार हमले कर रही है।
स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है। होम टीम नॉर्थ ईस्ट को फैंस का स्पोर्ट भरपूर मिल रहा है।
रीगन राइट फ्लैंक से लगातार अटैक कर रहे हैं। बेंगलुरु पर दवाब बढ़ता जा रहा है। कप्तान सुनील छेत्री को डिफेंस में खेलना पड़ रहा है।
7वें मिनट में नॉर्थईस्ट के ल्यूडो का लांग रेंज शॉट लेकिन टारगेट से चूक गया।
मैच में शुरुआत से ही इंटेसिटी नजर आ रही है। दर्शकों का उत्साह मैच को और भी ज्यादा रोमांच बना रहा है।
नॉर्थ ईस्ट के पास गोल करने का मौका था लेकिन गुरप्रीत ने बचाव करते हुए होम टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
नॉर्थ ईस्ट विपक्षी गोल पोस्ट की तरफ बढ़ रही थी लेकिन उदांता सिंह ने खतरे को खत्म किया।
रेफरी संतोष कुमार के सीटी बजाते ही मैच शुरू हो गया है। होम टीम नार्थ ईस्ट राइट टू लेफ्ट खेल रही है।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (प्लेइंग इलेवन): पवन कुमार (गोलकीपर), माटो ग्रैजिक, जेनलर रिवास, रीगन सिंह, रॉबर्ट लालथलमुआना, जोस ल्यूडो, लालथाथांगा खावल्रिंग, रॉलिन बोर्गेस, फेडेरिको गैलेगो, रिडीम त्लांग, बार्थोलोमेव ओगबेक (कप्तान)।
बेंगलुरु एफसी (प्लेइंग इलेवन): गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), राहुल भीके, अल्बर्ट सेरन, जुआनन, हरमनजोत खाबरा, निशु कुमार, उदांता सिंह, डिमास डेलगाडो, एलेजांद्रो गार्सिया बर्रेरा, सुनील छेत्री (कप्तान), मिकू।
नमस्कार! नार्थ ईस्ट बनाम बेंगलुरु एफसी के बीच मुकाबले के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है।