धोनी के बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल: गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्वीकार किया कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल होगी। धोनी के बिना आईपीएल के बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा,‘‘यह काफी कठिन होगा। वैसे धोनी सिर्फ 34 साल का है और अभी उसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने में समय है। किसी भी […]

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्वीकार किया कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल होगी।
धोनी के बिना आईपीएल के बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा,‘‘यह काफी कठिन होगा। वैसे धोनी सिर्फ 34 साल का है और अभी उसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने में समय है। किसी भी सूरत में धोनी के बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की मनोदशा बहुत खराब होगी लेकिन इस फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इसमें भारत के तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीश जुड़े हैं।
उन्होंने एनडीटीवी से कहा,‘‘मैं जानता हूं कि चेन्नई और राजस्थान के खिलाड़ियों की मनोदशा इस समय बहुत खराब होगी जिन्हें दूसरों के गुनाहों की सजा मिली है। लेकिन तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया है लिहाजा इसकी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं किया जा सकता।’’
गावस्कर ने कहा कि चूंकि अगले आईपीएल में अभी आठ महीने का समय है लिहाजा बीसीसीआई के लिये दो नयी टीमें तलाशना कठिन नहीं होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App