scorecardresearch

IPL के नए नियम: टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन चुन सकते हैं कप्तान, ऐसी गलती की तो विकेटकीपर पर लगेगा जुर्माना

IPL New Rules: टॉस के बाद अगर किसी कप्तान को लगता है कि उसे परिस्थिति के हिसाब से अपने अंतिम एकादश में बदलाव की जरूरत है तो वह मैच शुरू होने तक ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है।

IPL New Rule IPL 2023 BCCI Jay Shah BCCI Secretary Jay Shah Indian Premier League
31 मार्च 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की शुरुआत होनी है। (सोर्स- IPL/BCCI)

Indian Premier League 2023 New Rules: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी खेलने के नए नियमों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कप्तान अब टॉस से पहले ‘खिलाड़ियों के नाम की सूची’ देने से बजाय टॉस के बाद अंतिम एकादश का चयन कर सकते हैं। खेलने की शर्तो के अनुच्छेद 1.2.1 के अनुसार, ‘हर कप्तान को टॉस के बाद अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों और अधिकतम पांच स्थानापन्न क्षेत्ररक्षकों के नाम लिखित में आईपीएल मैच रेफरी को देने होंगे।’

इसके अनुसार, ‘अनुच्छेद 1.2.9 के अनुसार किसी भी सदस्य (अंतिम एकादश के सदस्य) को चुने जाने के बाद और खेल शुरू होने से पहले प्रतिद्वंद्वी कप्तान की सहमति के बिना बदला नहीं जा सकता।’ इसका मतलब है कि टॉस के बाद अगर किसी कप्तान को लगता है कि उसे परिस्थिति के हिसाब से अपने अंतिम एकादश में बदलाव की जरूरत है तो वह मैच शुरू होने तक ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है।

बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति नहीं बदल सकता विकेटकीपर

नियमों में एक अन्य बदलाव विकेटकीपर की अनुचित गतिविधि के लिए जुर्माना लगाना है, अगर वह बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है। विकेटकीपर द्वारा अनुचित गतिविधि में अंपायर इसे ‘डेड’ गेंद घोषित कर सकता है और दूसरे अंपायर को ऐसा करने के कारण के बारे में सूचित कर सकता है।

गेंदबाज के छोर के अंपायर को फिर ‘वाइड या नो बॉल’ के लिए एक रन का जुर्माना लगाना होगा और अगर उसे लगेगा तो वह बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन भी दे सकता है। अंपायर अपनी इस कार्रवाई के कारण के बारे में क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान को सूचित करेगा। वह बल्लेबाजों और जितना जल्दी हो सके बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को बताएगा।’

टूर्नामेंट की समिति ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन’ (इम्पैक्ट खिलाड़ी के स्थानापन्न) की घोषणा पहले ही कर चुकी है जिसमें एक नये खिलाड़ी को मैच के दौरान पांच निर्धारित स्थानापन्न खिलाड़ियों से बदला जा सकता है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 20:08 IST
अपडेट