IPL 2018 CSK Schedule: जानिए कहां और कब खेले जाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले
IPL CSK 2018 Schedule, Team Players List, Time Table, Venue: आगामी सीजन के लिए नीलामी में चेन्नई ने हरभजन सिंह को दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वहीं फाफ डु प्लेसिस को भी अपने साथ ही रखा है।

IPL 2018 CSK Schedule: आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल-27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर 60 मुकाबले खेले जाएंगे। स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच क्रमश: एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे।
आगामी सीजन के लिए नीलामी में चेन्नई ने हरभजन सिंह को दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके कागिसो रबाडा के लिए चेन्नई ने 4.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच का उपयोग करते हुए एक बार फिर रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया। पंजाब ने ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा। वह पहले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे, लेकिन चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। वहीं पंजाब ने ड्वायन ब्रावो को अपने साथ उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये में शामिल कर लिया था, लेकिन चेन्नई ने राइट टू मैच अधिकार का उपयोग करते हुए ब्रावो को अपने साथ ही बनाए रखा। फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई) को उनकी पुरानी टीमों ने अपने साथ ही रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले:
शनिवार, अप्रैल 7, 2018:
मुंबई इंडियंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 1, 20:00 IST, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मंगलवार, अप्रैल 10, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 5, 20:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
रविवार, अप्रैल 15, 2018:
किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 12, 20:00 IST, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
शुक्रवार अप्रैल 20, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 17, 20:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
रविवार, अप्रैल 22, 2018:
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 20, 16:00 IST, राजीव गांधी स्टेडिमय, हैदराबाद
बुधवार, अप्रैल 25, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 24, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
शनिवार, अप्रैल 28, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज मुंबई इंडियंस
मैच 27, 20:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम. चेन्नई
सोमवार, अप्रैल 30, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज दिल्ली डेयरडेविल्स
मैच 30, 20:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम. चेन्नई
गुरुवार, मई 3, 2018:
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 33, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता
शनिवार, मई 5, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 35, 16:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम. चेन्नई
शुक्रवार, मई 11, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 43, 20:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम
रविवार, मई 13, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद
मैच 46, 16:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम. चेन्नई
शुक्रवार, मई 18, 2018:
दिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 52, 20:00 IST, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली
रविवार, मई 20, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब
मैच 56, 20:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मंगलवार, मई 22, 2018:
TBC वर्सेज TBC
क्वालीफायर 1, 20:00 IST, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
बुधवार, मई 22, 2018:
TBC वर्सेज TBC
एलीमिनेटर, 20:00 IST, TBC, TBC
शुक्रवार, मई 25, 2018:
TBC वर्सेज TBC
क्वालीफायर 2, 20:00 IST, TBC, TBC
रविवार, मई 27, 2018:
TBC वर्सेज TBC
फाइनल, 20:00 IST, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
चेन्नई सुपर किंग्स टीम:
केदार जाधव – 7.80 करोड़
हरभजन सिंह – 2 करोड़
कर्ण शर्मा – 5 करोड़
अंबाति रायडू – 2.20 करोड़
इमरान ताहिर – 1 करोड़
फाफ डू प्लेसिस 1.60 करोड़
शार्दुल ठाकुर – 2.60 करोड़
ड्वेन ब्रावो – 6.40 करोड़
शेन वॉटसन – 4 करोड़
रवींद्र जडेजा – 7 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी – 15 करोड़
सुरेश रैना – 11 करोड़
मुरली विजय – 2 करोड़
सैम बिलिंग्स – 1 करोड़
जगदीशान नारायण – 20 लाख
ध्रुव शौरे – 20 लाख
चैतन्य बिश्नोई – 20 लाख
मार्क वुड – 1.50 करोड़
लुंगी नगिडी – 50 लाख
दीपक चाहर – 80 लाख
मोनू कुमार – 20 लाख
आसिफ केएम – 40 लाख
कनिष्क सेठ – 20 लाख
मिचेल सैंटनर – 50 लाख
क्षितिज शर्मा – 20 लाख
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।