IPL Auction 2021: नीलामी में आरसीबी के प्रदर्शन पर विराट कोहली ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- जो चाहा वो मिल गया
आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए 14.25 और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कायेल जेमिसन के लिए 15 करोड़ खर्च किए। विराट कोहली की टीम ने नीलामी में कई बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार (20 फरवरी) को कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि उनकी फ्रेंचाइजी ने छोटी नीलामी में कैसा प्रदर्शन किया। उन्हें विश्वास है कि नए खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में फ्रेंचाइजी मदद करेंगे। आरसीबी ने नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन और कायेल जेमिसन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।
फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए 14.25 और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कायेल जेमिसन के लिए 15 करोड़ खर्च किए। विराट कोहली की टीम ने नीलामी में कई बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। विराट ने कहा, ‘‘खरीदे गए खिलाड़ियों और नीलामी के परिणाम से बहुत खुश हूं। हमें वो मिल गया जो टीम के संतुलन और मजबूती के लिए हम चाहते थे। पिछला सीजन हमारे लिए काफी अच्छा था। हमें विश्वास है कि टीम में जुड़ने वाले नए खिलाड़ी टीम को सही दिशा में जाने में मदद करेंगे।’’
“I just want to say it again, to the best fanbase… We look forward to your support”- Captain Kohli addresses RCB fans and shares his views about the recently concluded #IPLAuction and our #ClassOf2021@imVkohli#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/qUxt9xTVSj
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 20, 2021
आरसीबी ने विराट कोहली के इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है। कोहली ने आगे कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल हम कुछ कदम आगे बढ़ेंगे। बस एक बार फिर से कहना चाहता हूं, आरसीबी के प्रशंसक सबसे अच्छे प्रशंसक हैं, हम आपके समर्थन के लिए तत्पर हैं।’’ आरसीबी की टीम पिछले साल प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन उसे एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया था। आरसीबी तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी है।
आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी की टीम: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, एबी डिविलियर्स, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शहबाद अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायेल जेमिसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत।