scorecardresearch

IPL 2023: विराट कोहली से केएल राहुल तक इन पांच बल्लेबाजों के बीच होगी रन बनाने की जंग, एक ने पिछले सीजन में बनाए थे सबसे ज्यादा 863 रन

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ इन पांच बल्लेबाजों के बीच होगी जिसमें एक विराट कोहली भी हैं।

Virat Kohli | IPL 2023 | Sruyakumar Yadav | KL Rahul | Jos Buttler | David Warner |
IPL 2023: आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली (सोर्स- एपी फोटो)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हिस्सा लेने के लिए सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार है। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी और पहला मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 12 जगहों पर मैच खेले जाएंगे और इस बार ये लीग अपने मूल होम-एंड-अवे प्रारूप में खेले जाएंगे। इस सीजन में वैसे तो कई बेहतरीन बल्लेबाज अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन पर सबसे ज्यादा नजर होगी और उनके बीच रन बनाने को होड़ लगी होगी।

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स): इंग्लैंड के टी20 व वनडे कप्तान जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप जीता था। उन्होंने पिछले साल कुल 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 863 रन बनाए। जाहिर है जोस बटलर की कोशिश होगी कि उन्होंने जिस अंदाज में आईपीएल के पिछले सीजन का समापन किया था उसी अंदाज में इस सीजन की शुरुआत करें और अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाएं।

सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस): मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पोजिशन पर हैं। उन्होंने पिछले साल T20 इंटरनेशनल मैचों में 1,000 से अधिक रन बनाए थे। सूर्यकुमार पिछले कुछ दिनों में अच्छी फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं ऐसे में उन पर रन बनाने का दबाव है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वो जमकर रन बनाएं और टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें।

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने 223 मैचों में 6624 रन बनाए हैं। पिछला सीजन उनका काफी खराब बीता था, लेकिन अभी वो फॉर्म में हैं और वो चाहेंगे कि उनका ये फॉर्म आईपीएल में भी दिखे और अगर ऐसा हुआ तो कोहली को रन बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।

डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स): आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है और वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं इस लीग में बतौर विदेशी खिलाड़ी उनके नाम पर सबसे ज्यादा रन दर्ज है। आईपीएल में तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके वॉर्नर की कोशिश होगी को वो टीम के लिए बतौर कप्तान व बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करें।

केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स): केएल राहुल को आईपीएल में खेलना बहुत पसंद है, और इसके पिछले पांच संस्करणों में उन्होंने हर साल लगभग 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। भले ही इन दिनों उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनसे आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 18:06 IST
अपडेट