scorecardresearch

IPL 2023: विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 का क्रिकेट ही नहीं पिता से भी है खास नाता, खुद बताई इमोशनल स्टोरी

Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बताया कि उनका 18 नंबर से किस तरह का खास नाता है।

Virat Kohli | Team India | IPL 2023 | Virat Kohli Jersey no. 18
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (सोर्स-एपी फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम व आरसीबी के स्टार बल्लेपाज विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो उनकी जर्सी का नंबर 18 लिखा होता है। विराट कोहली ने अब खुलासा किया है कि आखिर इस नंबर के साथ उनका किस तरह का नाता है और वो इसे क्यों पहनना पसंद करते हैं। कोहली ने बताया कि इस जर्सी के साथ जहां उनकी बेहतरीन याद जुड़ी है तो वहीं उनके पिता के निधन के साथ भी इस नंबर पर कनेक्शन है। विराट कोहली चाहे भारत के लिए खेलें या फिर आईपीएल में आरसीबी के लिए उनकी जर्सी पर 18 नंबर लिखा होता है।

18 अगस्त को कोहली ने खेला था भारत के लिए पहला मैच

अब विराट कोहली का 18 नंबर के साथ किस तरह का कनेक्शन है इसका खुलासा उन्होंने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान किया। विराट कोहली ने कहा कि जब ये नंबर मेरे लिए स्पेशल तब बना जब मैंने इंडिया अंडर 19 की जर्सी पहनी थी। जब मुझे ये जर्सी मिली थी और मैंने बॉक्स खोला तो उस पर यही नंबर लिखा हुआ था। आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। वहीं उन्होंने आगे कहा कि ये नंबर मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण बन गया क्योंकि भारत के लिए मैंने अपना डेब्यू मैच 18 अगस्त को खेला था।

18 दिसंबर को हुआ था कोहली के पिता का निधन

विराट कोहली ने इसके बाद कहा कि इस डेट के साथ मेरा खास कनेक्शन एक और भी है कि मैं इसे काफी दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं और ये मेरी जिंदगी का कभी नहीं भूलने वाला दिन है क्योंकि मेरे पिता का निधन 18 दिसंबर को हुआ था। हालांकि ये नंबर मुझे इत्तेफाक से मिला था, लेकिन इसके बाद ये नंबर मेरे जीवन की कई बड़ी घटनाओं का गवाह भी बना।

आपको बता दें कि कोहली के पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था और तब वो सिर्फ 17 साल के थे। जब उनके पिता का निधन हुआ था तब वो कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी मैच खेल रहे थे। कोहली ने पिता के निधन के बावजूद उस दिन मैच खेला और 90 रन बनाए थे। आपको बता दें कि विराट कोहली अब आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 17:57 IST
अपडेट