आईपीएल 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 31 मार्च को इस लीग की शुरुआत होगी। इस लीग के शुरू होने से पहले इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है और इसी के तहत कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने इस लीग से ऑल-टाइम ग्रेट गेंदबाज का चयन किया। इस चर्चा में सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस लीग में जसप्रीत बुमराह, सुनील नरेन, राशिद खान, युजवेंद्र सिंह चहल और डीजे ब्रावो जैसे गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ये खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर भी खासे सफल रहे हैं।
वहीं जब बात आईपीएल के सबसे बेस्ट गेंदबाज के चयन की आई तो सुरेश रैना समेत सभी खिलाड़ियों ने एक मत से मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को चुना। लसिथ मलिंगा का आईपीएल करियर जबरदस्त रहा था और उन्होंने इस लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे। वो इस वक्त आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं और कई बार अपने दम पर मुंबई इंडियंस को उन्होंने जीत दिलाई थी। सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए ये साफ किया कि आखिर वो लसिथ मलिंगा को आईपीएल का ऑल-टाइम ग्रेट गेंदबाज क्यों मानते हैं।
सुरेश रैना ने कहा कि लसिथ मलिंगा, क्योंकि उसने जो बॉलिंग किया है, इतना कठिन एक्शन और उसके बाद इतने साल डोमिनेट करना आईपीएल में, फिर उसने जो श्रीलंका के लिए किया है, 2014 टी20 वर्ल्ड कप भी जीत गए वो। वो अपनी टीम में जबरदस्त गुणवत्ता लेकर आते हैं। जसप्रीत बुमराह के खेल में जो सुधार हुआ है मुझे लगता है कि उसका क्रेडिट लसिथ मलिंगा को भी जाता है। वैसे सुरेश रैना की बात पर आरपी सिंह, पार्थिव पटेल, रॉबिन उथप्पा ने अपनी सहमति जताई, लेकिन प्रज्ञान ओझा के मुताबिक पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल के ऑल-टाइम ग्रेट गेंदबाज हैं।