Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, Hyderabad Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मैच खेला गया। पंजाब के मोहाली में बारिश प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पंजाब किंग्स (PBKS) डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हराया। दूसरे मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया।
हैदराबाद मौसम रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच की बात करें तो हैदराबाद में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। एक्यूवेडर की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यानी रविवार को मैच में बारिश का खलल नहीं होगा। फैंस को पूरे मैच का लुत्फ लेने को मिलेगा।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो तेज गेंदबाज यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं। 2018 से तेज गेंदबाजों का आईपीएल मैचों में औसत 25.17 और इकॉनमी रेट 8.07 रहा है। इस दौरान तेज गेंदबाज किसी भी पिच उतने सफल नहीं रहे हैं, जहां 20 से ज्यादा मैच हुए हैं। यानी भुवनेश्वर, टी नटराजन, उमरान मलिक और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील हुसैन, कार्तिक त्यागी, हेनरिच क्लासेन, मयंक मार्कण्डेय, टी नटराजन, नीतिश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल रशीद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव ।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, के एम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जंपा ।