IPL 2023,SRH vs RR Live Streaming : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार को दूसरा डबल हेडर होगा। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का चौथा मैच होगा। राजस्थान की टीम पिछले साल दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं सनराइजर्स की टीम 8वें नंबर पर रही थी। एडेन मार्करम पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार पहले मैच में कप्तानी करेंगे। इस मैच से जान लेते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट से जुड़ी जानकारी।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच 2 अप्रैल 2023, दिन रविवार को खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच कितने बजे शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच में टॉस कब होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच में टॉस दोपहर 3 बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच का प्रसारण होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। हिंदी-अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध है।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 मैच का लाइव स्ट्रीम कहां होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का लाइव स्ट्रीम भारत में Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर होगा।