scorecardresearch

IPL 2023: ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा बनेंगे, डीडीसीए कर रहा है उनके लिए खास तैयारी

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान रिषभ पंत इस सीजन में अपनी टीम के लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन वो दिल्ली के मैचों में डगआउट में मौजूद रह सकते हैं।

IPL 2023 | Rishabh Pant | Delhi Capitals | DC | Ricky Ponting |
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान रिषभ पंत (सोर्स-एपी फोटो)

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत अपनी इंजरी की वजह से इस सीजन में खेल तो नहीं पाएंगे, लेकिन अगर वो दिल्ली में आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों में शामिल होना चाहेंगे तो उनके लिए डीडीसीए की तरफ से खास व्यवस्था की जाएगी। डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि अगर वो मैच का हिस्सा बनना चाहेंगे तो हम उनकी पूरी मदद करेंगे और उनकी हर चीज का ख्याल रखा जाएगा।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग की भी ख्वाहिश है कि ऋषभ पंत डगआउट में मौजूद रहें, लेकिन ऐसा हर मैच में संभव नहीं है, लेकिन दिल्ली में होने वाले मैचों में ऐसा हो सकता है। ऋषभ पंत इन दिनों अपनी इंजरी से तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और वो दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही हैं। ऐसे में ये संभव है कि वो दिल्ली में होने वाले मैचों में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए डगआउट में मौजूद रह सकते हैं। इसके बारे में जब जनसत्ता डॉट कॉम ने डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर ऋषभ पंत चाहते हैं कि वो मैच के दौरान उपलब्ध रहें तो हम हरसंभव उनकी सहायता करेंगे।

श्याम शर्मा ने आगे कहा कि रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि वो मैच के दौरान आएं और अगर वो अरुण जेटली स्टेडियम में आते हैं तो हमसे जो बेस्ट हेल्प हो पाएगा हम उनके लिए करेंगे। जब श्याम शर्मा से पूछा गया कि क्या उनकी पांव की स्थिति ऐसी है कि वो स्टेडियम में आएं तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर उनके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो उन्हें नहीं आना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद अगर वो मैच देखने आते हैं तो हम उनकी हर सुविधा का पूरा ख्याल रखेंगे।

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग ने कहा था कि मैंने ऋषभ पंत से बात की थी और हम इस सीजन में उन्हें सभी घरेलू मैचों में देखना पसंद करेंगे। उन्हें डगआउट या फिर चेंजिंग रूम में रखना बहुत खास होगा। अब टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं जो कप्तानी करने के बेताब हैं। वो एक सफल फ्रेंचाइजी के कप्तान रहे हैं और टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हैं। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अपने अभियान का आगाज एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ करेगी जबकि इस टीम का पहला घरेलू मैच 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होना है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 20:22 IST
अपडेट