आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी, लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला किया जिससे मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिट्ल्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और हैदराबाद सनराइजर्स की टीम एक साथ प्रभावित हो गई। साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी जो इन टीमों का हिस्सा हैं वो 31 मार्च नहीं बल्कि चार दिन के बाद यानी 3 अप्रैल को इन टीमों से साथ जुड़ेंगे। प्रोटियाज टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे कि कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, डेविड मिलर, व एडेन मार्करम जैसे खिलाड़ी वनडे सीरीज की वजह से इस लीग के साथ देर से जुड़ेंगे। इन सभी स्टार खिलाड़ियों के देर से फ्रेंचाईजी के साथ जुड़ने की वजह से ये टीमें प्रभावित होंगी।
सीएसके के फैसले से 6 फ्रेंचाईजी हुए प्रभावित
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई से साफ तौर पर कहा है कि वो अपने इन स्टार खिलाड़ियों को दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम में चाहते हैं। साउथ अफ्रीका को मार्च महीने के अंत में नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। सीएसए के इस फैसले का असर आईपीएल की दस में से छह फ्रेंचाइजियों पर पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन), दिल्ली कैपिटल्स (नार्खिया, लुंगी एनगिडी), मुंबई इंडियंस (ट्रिस्टन स्टब्स, संभवतः डेवाल्ड ब्रेविस), गुजरात टाइटंस (मिलर, मौजूदा चैंपियन), लखनऊ सुपर जायंट्स (क्विंटन डी कॉक), और पंजाब किंग्स (रबाडा) के साथ जुड़े हैं।
2023 वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए साउथ अफ्रीका के लिए जीत जरूरी
भारत में इस साल के अंत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में नीदरलैंड को हराना होगा और इसकी वजह से ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम 31 मार्च और 2 अप्रैल को क्रमशः बेनोनी और जोहानसबर्ग में अपने दोनों वनडे मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले दिसंबर में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर फ्रेंचाईजियों से कहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईपीएल 2023 के लिए दो दिन पहले यानी 29 मार्च से ही उपलब्ध होंगे, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों का वनडे सीरीज में हिस्से लेने को लेकर बीसीसीआई को पहले ही सूचित कर दिया है।