scorecardresearch

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन खत्म, सरफराज खान हुए फिट; बन सकते हैं ऋषभ पंत का विकल्प

IPL 2023: सरफराज खान आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत का विकल्प बन सकते हैं और इसके लिए वो जमकर तैयारी भी कर रहे हैं।

Sarfaraz Khan | IPL 2023 | Delhi Capitals
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी सरफराज खान (सोर्स-ट्विटर)

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी और एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम इस खिताब को जीतने के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आएगी। हालांकि इस बार टीम में नियमित कप्तान ऋषभ पंत नहीं होंगे, लेकिन उनकी जगह अनुभवी डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी गई है। वैसे ऋषभ पंत के नहीं होने से टीम के लिए एक बड़ी समस्या ये भी थी कि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन निभाएगा, लेकिन अब इसका भी समाधान इस टीम को मिल गया है। इस सीजन में ऋषभ पंत की जगह सरफराज खान टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में बड़ा विकल्प होंगे।

ऋषभ पंत के विकल्प बन सकते हैं सरफराज खान

सरफराज खान कुछ दिन पहले अनफिट हो गए थे, लेकिन जनसत्ता डॉट कॉम को आईपीएल से जुड़े सूत्रों से जानकारी मिली है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। बल्लेबाजी के अलावा वो विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं और ऐसा हो सकता है कि इस सीजन में वो विकेट के पीछे नजर आएं। सरफराज खान साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे और पिछले सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए 6 मैचों की 5 पारियों में 30.33 की औसत से 91 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 36 रन रहा था। वैसे सरफराज खान में गजब की काबिलियत है और वो बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम रखते हैं।

सरफराज खान का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन

सरफराज खान के टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 84 मैचों की 65 पारियों में 1071 रन बनाए हैं और इसमें तीन अर्धशतक शामिल है जबकि उनका बेस्ट स्कोर 67 रन रहा है। आईपीएल में सरफराज के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 46 मैचों में एक अर्धशतक के सात 532 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 67 रन रहा है।

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन

सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस रणजी सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। इस रणजी सीजन में उन्होंने तीन शतक लगाए थे जिसमें हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 126 रन, तमिलनाडु के खिलाफ 162 रन और दिल्ली के खिलाफ 125 रन शामिल है। उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो ये अब तक बेहतरीन रहा है। 37 मैचों में उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक शामिल है और बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन रहा है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक 26 मैचों में 39.06 की औसत से 469 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है और बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 16:20 IST
अपडेट