इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होना है। पहला मैच पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस (GT) और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले सभी टीमों का विश्लेषण जारी है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि इस सीजन में किस टीम की गेंदबाजी सबसे मजबूत है? उन्होंने 3 बार फाइनल तक पहुंचने वाली टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंग्लोर (RCB) का नाम लिया और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड के न होने पर भी आक्रमण क्यों मजबूत है इसका कारण भी बताया।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “उनकी तेज गेंदबाजी में गहराई है। हेजलवुड अगर फिट नहीं भी हैं तो उनके पास रीस टॉपले हैं। स्पिन में उनके पास वानिन्दु हसरंगा हैं। उनके पास मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल हैं। उनकी गेंदबाजी बेहतरीन है और यही नहीं मैक्सवेल भी गेंदबाजी कर सकते हैं। इस आईपीएल में मेरे अनुसार, सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी का है और वह उनका एक्स-फैक्टर भी है।”
जोस हेजलवुड हैं चोटिल
जोस हेजलवुड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेले थे। वह कुछ आईपीएल मैचों से भी बाहर रह सकते हैं, लेकिन टीम के पास मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे भारतीय गेंदबाज हैं। वही रीस टॉप्ले जैसे विदेशी गेंदबाज है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के इस गेंदबाज को 1.9 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।
आईपीएल 2022 में प्लेऑफ तक पहुंची थी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बेहतरीन बल्लेबाज है। टीम पिछले साल प्लेऑफ तक पहुंची थी। आईपीएल 2023 में टीम अपने अभियान की शुरुआत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी। टीम 2009, 2011 और 2016 खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गई।