scorecardresearch

IPL 2023: जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस ने संदीप वॉरियर को टीम में किया शामिल, ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने बुमराह की जगह संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया जबकि दिल्ली ने भी ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी।

IPL 2023| Mumbai Indians| Jasprit Bumrah
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। (फोटो – IPL | PTI)

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 में अपनी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी जगह रोहित शर्मा की टीम में इस सीजन के लिए संदीप वॉरियर को शामिल किया गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम ने रिषभ पंत की जगह टीम में अभिषेक पोरेल को शामिल किया है। रिषभ पंत पिछले साल कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल के इस सीजन से बाहर होना पड़ा था। वहीं जसप्रीत बुमराह के पीठ की सर्जरी हुई है और वो कब तक मैदान पर वापसी करेंगे इसके बारे में ठीक-ठीक कहना जरा मुश्किल है।

बुमराह की जगह संदीप वॉरियर मुंबई की टीम में हुए शामिल

संदीप वॉरियर के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और इसके बाद साल 2021-22 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। कोलकाता ने उन्हें उनके बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने कोलकाता के लिए सिर्फ दो आईपीएल मैच खेले थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। फिर साल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया था, लेकिन बुमराह के इंजर्ड होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई और मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

संदीप वॉरियर ने इस सीजन में घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था और इसकी वजह से उन्हें टीम में मौका मिला। संदीप को मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए अपने साथ 50 लाख रुपये देकर जोड़ा है। संदीप ने भारत के लिए एक टी20 मैच खेला था जबकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 68 टी20 मैचों में 62 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में पांच मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर दो विकेट दर्ज है।

दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने अभिषेक पोरेल

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान रिषभ पंत इस सीजन में अपने टीम के साथ नहीं हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इस फ्रेंचाइजी ने 20 साल के बंगाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को शामिल किया है। अभिषेक पोरेल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और घरेलू स्तर पर बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 58 कैच और 8 स्टंप किए हैं जबकि 675 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट एक के तीन मैचों में उन्होंने 2 कैच और 2 स्टंप आउट हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं। दिल्ली ने अभिषेक को 20 लाख रुपये में खरीदा है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 16:31 IST
अपडेट