IPL 2023 Ruturaj Gaikwad Century: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का रौद्र रूप आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ देखने को मिला। ऋतुराज ने इस मैच में शुरुआत से ही अपने तेवर साफ कर दिए थे और लगातार गुजरात के गेंदबाजों को निशाना बनाते रहे। पहले उन्होंने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपनी शतकीय पारी पूरी करने से सिर्फ 8 रन से चूक गए।
ऋतुराज आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाने से चूके
ऋतुराज ने गुजरात के खिलाफ इस मैच में 50 गेंदों पर 9 छक्के व 4 चौकों की मदद से 92 रन बनाए और आउट हो गए। वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन इस सीजन में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अगर वो इस मैच में शतक लगा लेते तो ये उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक होता। उन्होंने आईपीएल का पहला शतक साल 2021 में लगाया था और नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। इसके बाद आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने सीएसके के लिए 14 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 368 रन बनाए थे जबकि बेस्ट स्कोर 99 रन था।
ऋतुराज गायकवाड़ ने पूरे किए 50 छक्के
अपनी शतकीय पारी के दौरान ऋतुराज ने आईपीएल में अपने 50 छक्के 37 मैचों में पूरे कर लिए। आईपीएल के इस सीजन में वो पहला रन, पहला चौका व पहला छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 छक्के लगाए और वो अब आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इस टीम के खिलाफ इससे पहले सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर 89 रन बनाए थे।
CSK के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
11 – मुरली विजय बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
9 – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023
9 – रॉबिन उथप्पा बनाम आरसीबी, डीवाई पाटिल, मुंबई, 2022
9 – ब्रेंडन मैकुलम बनाम SRH, चेन्नई, 2015
9 – माइकल हसी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2008
आईपीएल सीजन के ओपनर मैच में सलामी बल्लेबाजों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
158 * ब्रेंडन मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008
98 * रोहित शर्मा एमआई बनाम केकेआर, कोलकाता, 2015
92 रुतुराज गायकवाड़ सीएसके बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023