आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत का टीम के साथ होने का अहसास करने के लिए अनोखा तरीका निकाला। दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में ऋषभ पंत की टीशर्म को लगटाया गया था जिस पर नंबर 17 लिखा हुआ था। ऋषभ पंत 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं और इस जर्सी को देखकर खिलाड़ियों और दर्शकों को भी उन्हें अपने साथ होने का अहसास हो रहा था। पंत की लाल रंग की जर्सी डगआउट में बैठे हुए टीम के सदस्यों के सिर के ठीक ऊपर लटका हुआ नजर आया।
ऋषभ पंत के टीशर्ट की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें दिख रहा है कि टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और मेंटर सौरव गांगुली कुर्सी पर बैठे हैं और पंत की जर्सी उनके ठीक ऊपर लटक रही है। आपको बता दें कि टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि हम चाहते हैं कि अगर ऋषभ पंत उनके साथ नहीं हैं तो हम कुछ ऐसा करेंगे जिससे हमें लगे कि वो हमारे साथ मौजूद हैं। वहीं दिल्ली के पहले मुकाबले से ठीक पहले पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो इस सीजन में टीम के 13वें खिलाड़ी के तौर पर डगआउट में मौजूद रहेंगे।
ऋषभ पंत इन दिनों अपनी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं और वो इन दिनों दिल्ली स्थित अपने आवास पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो दिल्ली के घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों में शायद टीम के साथ डगआउट में मौजूद रहें। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दिल्ली की टीम ने रिषभ पंत की जगह टीम में विकेटकीपिंग के लिए प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को शामिल किया। इस सीजन में पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन पर टीम को सफल बनाने की जिम्मेदारी है। लखनऊ के खिलाफ मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।