scorecardresearch

IPL 2023: CSK के रविंद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले गुजरातियों से की खास अपील, देखें Video

रविंद्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और उन्होंने 2018 और 2021 में खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Ravindra Jadeja| CSK vs GT| IPL 2023
गुजरात के फैंस से सीएसके को सपोर्ट करने की अपील करते रविंद्र जडेजा। (वीडियोग्रैब)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गुजरात के प्रशंसकों के लिए एक खास संदेश दिया है। सीएसके के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्टार ऑलराउंडर ने प्रशंसकों से स्टेडियम में आने और टीम का सपोर्ट करने का अनुरोध किया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स को दोनों मैच में हराया था।

गुजरात के लोगों से क्या बोले रविंद्र जडेजा?

रविंद्र जडेजा ने इस वीडियो में कहा, ” मैं गुजराती सीएसके फैंस से स्टेडियम आने और हमें सपोर्ट करने का आग्रह करता हूं। विसल पोडू! ” कोरोना महामारी के बाद पहली बार खचाखच भरे स्टेडियम में आईपीएल मैच खेलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, “कोविड के बाद, यह पहला सीजन है जहां हमें खचाखच भरे स्टेडियम के सामने खेलने का मौका मिलेगा। यह बहुत अच्छा अहसास है।”

अहमदाबाद के प्रशंसकों में किक्रेट को लेकर जुनून

रविंद्र जडेजा ने आगे कहा, “हमने हाल ही में यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला और महसूस किया कि अहमदाबाद के प्रशंसक क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हैं। जब वे हमारा समर्थन करने के लिए आते हैं, तो स्टेडियम का माहौल बदल देते हैं। स्टेडियम के प्रशंसक से खचाखच भरा होने और अपनी घरेलू टीम का समर्थन करते देख काफी अच्छा लगता है।”

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Chennai Super Kings Team 2023 Players List

गुजरात के प्रशंसकों से क्या बोले रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने गुजरात में प्रशंसकों से सीएसके के लिए चीयर करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि अहमदाबाद दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। उन्होंने कहा, ” यह गर्व की बात है कि हमारे यहां अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।मैं सभी गुजराती प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और सीएसके का समर्थन करें।”

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 14:04 IST
अपडेट