आईपीएल 2023 की शुरुआत होने से ठीक पहले आरसीबी के लिए बुरी खबर सामने आई है। इस टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार एड़ी की चोट की वजह से इस आईपीएल के पहले हाफ से बाहर रह सकत हैं। रजत इस वक्त बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उन्हें अगले तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है।
इसके बाद उनकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और फिर पता लगेगा कि क्या वो आईपीएल में खेल सकते हैं या नहीं। रजत पाटीदार को इस सीरीज के लिए आरसीबी के कैंप में शामिल होना था, लेकिन वो उससे पहले ही चोटिल हो गए। वहीं अब टीम से जुड़ने से पहले उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी।
रजत पाटीदार की अनुपस्थिति से आरसीबी को अपनी बल्लेबाजी संयोजन पर विचार करना होगा। ऐसा हो सकता है कि या तो विराट कोहली फॉफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करें या फिर डुप्लेसिस के साथ फिन एलन या अनुज रावत ओपनिंग करें और विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें।
पाटीदार को पिछले साल की मेगा नीलामी में नहीं चुना गया था, लेकिन विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद सीजन के बीच में एक प्रतिस्थापन के रूप में वो टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने पिछले सीजन में आईपीएल में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने 49 गेंदों पर अपनी शतक पूरी की थी और इस मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन की पारी खेली थी।
रजत पाटीदार पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे और उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 55.50 की औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल था जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 112 रन रहा था। रजत पाटीदार की अनुपलब्धता ही आरसीबी की चिंता का विषय नहीं है बल्कि इस सीजन में जोस हेजलवुड के खेलने पर भी संदेहा है जो अभी अकिलिस टेंडोनाइटिस से उबर रहे हैं।