scorecardresearch

IPL के लिए भारत पहुंचते ही जोस बटलर ने पूछा- कहां है युजी, युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के वीडियो में कही थी यह बात; देखें VIDEO

आईपीएल 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी।इस दौरान बटलर और चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। एक ने ऑरेंज और दूसरे ने पर्पल कैप अपने नाम किया था।

Jos Buttler | Yuzvendra Chahal| IPL 2023
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल। (Screengrab)

राजस्थान रॉयल्स के सुपरस्टार जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 ( IPL 2023) से पहले टीम से जुड़ने के लिए मंगलवार को भारत पहुंचे। यहां पहुंचते ही इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कप्तान को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की याद आ गई। उनके पहले तीन शब्द थे, “युजी कहां है?” राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इसका वीडियो शेयर और इसे कैप्शन दिया, “जोस यहां और उनके तीन जादुई शब्द भी।”

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें युजवेंद्र चहल ने कहा, ” जोस भाई मैं आपका इंतजार कर रहा हूं।” बता दें कि आईपीएल 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी। इस दौरान बटलर और चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। एक ने 863 रन बनाकर ऑरेंज और दूसरे ने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। पहली बार हुआ था कि एक टीम के खिलाड़ियों ने दोनों कैप जीता था।

जोस बटलर और युजवेंद्र चहल की ऑफ द फील्ड कैमेस्ट्री

इस दौरान जोस बटलर और युजवेंद्र चहल की ऑफ द फील्ड कैमेस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई थी। दोनों के फनी रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। हालांकि, हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (GT) से हारकर राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने से महरूम रह गई थी।

शेन वॉर्न की कप्तानी में चैंपियन बनी थी राजस्थान रॉयल्स की टीम

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम पिछले साल की तरह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बार वह चैंपियन बनने की भी कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम आईपीएल 2008 का खिताब जीती थी। यह आईपीएल का पहला सीजन था। चार बार की चैंपियन महेंद्र धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को उसने फाइनल में हराया था। इसके बाद से टीम को खिताब की तलाश है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 17:40 IST
अपडेट