scorecardresearch

IPL 2023: रिकी पोंटिंग ने किया स्वीकार, दिल्ली कैपिटल्स नहीं ये टीम है इस बार चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि कौन टीम इस बार कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है, लेकिन उन्होंने दिल्ली का नाम नहीं लिया।

IPL 2023 | Delhi Capitals | Rajasthan Royals | Ricky Ponting |
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी (सोर्स- एपी फोटो)

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर से सभी 10 टीमें चैंपियन बनने के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस बार कौन बाजी मारेगा। पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब पर कब्जा किया था, लेकिन कई ऐसी भी टीमें थीं जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

एक बार फिर से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही हैं तो वहीं रिकी पोंटिंग की टीम दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा रहा है और ये टीम भी अपनी तगड़ी दावेदारी पेश करती रही है।

रिकी पोंटिंग ने राजस्थान रॉयल्स को बताया जीत का दावेदार

वैसे इस बार कौन टीम खिताब जीतने के लिए सबसे बड़ी दावेदार है और दिल्ली कैपिटल्स की कितनी संभावना है इसके बारे में इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया। रिकी पोंटिंग के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त काफी अच्छी है और कप्तान संजू सैमसन की अगुआई में इस टीम ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ये टीम जरूर इस बार दूसरी बार खिताब जीतने का अपना सपना पूरा करना चाहेगी और मैं इसे बड़े दावेदार के रूप में देखता हूं।

पोंटिंग ने कहा कि गुजरात की टीम पिछले साल शानदार थी और वो टाइटल जीतने में भी सफल रहे थे। वहीं राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची थी और ये सममुच एक बेहतरीन टीम है। मैंने साल 2022 में हुई नीलामी के बाद कहा था कि राजस्थान ने इस बार एक शानदार टीम तैयार की है। एक बार फिर से राजस्थान की टीम वही है और मुझे लगता है कि ये टीम फाइनल में जीतने की बड़ी दावेदार है। ये टीम इस वक्त दूसरी कई टीमों के मुकाबले काफी अच्छी है। वहीं पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए अपना फेवरेट टीम नहीं बताया।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 17:42 IST
अपडेट