IPL 2023, PBKS Probable Predicted Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में पंजाब किंग्स (PBKS) अपना पहला मैच 1 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलेगी। यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर अपना कप्तान बदल दिया है। बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में टीम की कमान है। फ्रेंचाइजी के लिए परेशानी का कारण जॉनी बेयरस्टो का चोटिल होना है। वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे।
इन दो स्टार खिलाड़ियों के न होने से शिखर धवन के लिए प्लेइंग 11 चुनना परेशानी का सबब बन गया है। धवन के साथ श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ओपनिंग करते दिख सकते हैं। नंबर 3 पर प्रभसिमरन सिंह को मौका मिल सकता है। मीडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन होंगे। लिविंगस्टोन हार्ड हिटिंग के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं। वहीं करन पर 18.50 करोड़ रुपये गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर ही लुटाए गए हैं।
जितेश शर्मा और शाहरुख खान भी प्लेइंग 11 में होंगे
इसके अलावा जितेश शर्मा और शाहरुख खान भी प्लेइंग 11 में होंगे। जितेश ने पिछले साल अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। ये खिलाड़ी ऋषि धवन, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह हैं। बतौर स्पिनर राहुल चाहर को मौका मिलना तय है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान) , भानुका राजपक्षे, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ऋषि धवन, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस , भानुका राजपक्षे, शिवम सिंह, मोहित राठी, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन