scorecardresearch

IPL में अच्छे प्रदर्शन से कटेगा वर्ल्ड कप का टिकट? सौरव गांगुली ने बताया टीम इंडिया के चयन दौरान क्या होगा पैमाना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ी उन्होंने पहचान लिए हैं।

IND vs AUS|india vs australia| Team India
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। (फोटो – BCCI )

भारत में अक्टूबर – नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है और मैन इन ब्लू को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो गया है। टीम इंडिया आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में घरेलू सरजमीं पर ही जीती थी। ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए परेशानी का सबब है। स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम 2-1 से सीरीज हारी। कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता का सबब है।

इस बीच 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होनी है। इससे पहले टाइम्स इंडिया ने इंटरव्यू भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से सवाल किया गया कि क्या इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता? दादा ने जवाब दिया कि चयनकर्ता टीम चुनते वक्त आंख मूदकर आईपीएल में खिलाड़ी का प्रदर्शन नहीं देखते। वे ओवरऑल प्रदर्शन देखते हैं। यानी केवल आईपीएल के प्रदर्शन से चयन पर फर्क नहीं पड़ेगा।

सौरव गांगुली ने क्या कहा?

सौरव गांगुली ने कहा, ” मुझे लगता है कि चयनकर्ता पूरा प्रदर्शन देखते हैं। वे आईपीएल पर आंख मूंदकर नहीं चलते। हो सकता है कि टी20 टीम चुनते समय आप आईपीएल के प्रदर्शन पर गौर करें। मुझे लगता है कि चयनकर्ता इतने परिपक्व हैं कि वे ओवरऑल प्रदर्शन देखें। फिर बतौर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ हैं। वे क्या चाहते हैं उसे लेकर अपनी बात रखेंगे। मुझे लगता है कि वे काफी संतुलित लोग हैं और वह वही करेंगे जो भारतीय क्रिकेट के हित में होगा।”

वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ी तय

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ी पहचान लिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी पहले ही साफ कर चुका है कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का पूल होगा। इनको बारी बारी से मौका दिया जाएगा। ताकि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाएगा। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से जून में भिड़ना है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 19:13 IST
अपडेट