टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया है। आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी ने तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना जैसे युवा गेंदबाजों को एक नई पहचान दिलाई है। इनमें से मथीशा पथिराना की गेंदबाजी की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है, क्योंकि पथिराना श्रीलंका के गेंदबाज हैं और धोनी की कप्तानी में उन्हें नई पहचान मिली है।
मल्ली अब सुरक्षित हाथों में- पथिराना की बहन
आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पथिराना के परिवार से मुलाकात की है। पथिराना का परिवार आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए भारत में ही है और गुरुवार को धोनी इस युवा गेंदबाज की फैमिली से मिले। पथिराना की बहन विशुका ने धोनी के साथ की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा है अब हमें यकीन है कि मल्ली सुरक्षित हाथों में है। विशुका ने बताया कि धोनी ने उनके परिवार से कहा कि आपको मथीशा के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है, वह मेरे साथ है।
11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं मथीशा
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की बदौलत ही 20 साल के मथीशा पथिराना को सीएसके फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था। यह युवा गेंदबाज धोनी की उम्मीदों पर खरा उतरा और आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। मथीशा अभी तक सीजन के 11 मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने 2 मैच खेले थे और 2 विकेट लिए थे।
धोनी ने मथीशा को टेस्ट क्रिकेट से दूर रखने की दी थी सलाह
मथीशा ने इस सीजन में एक डेथ बॉलर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यॉर्कर स्पेशलिस्ट पथिराना ने डेथ में शानदार गेंदबाजी कर कई मैच अपनी टीम को जिताए हैं। अपने बॉलिंग एक्शन की वजह से मथीशा को मिनी मलिंगा भी कहा जाता है। उनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाज के लिए हिटिंग करना इतना आसान नहीं रहता। धोनी ने भी पथिराना की तारीफ करते हुए श्रीलंका क्रिकेट को एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि इस तेज गेंदबाज को सभी फॉर्मेट नहीं खेलने चाहिए, क्योंकि एक स्लिंग बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाज का सभी फॉर्मेट खेलने से चोटिल होने का खतरा ज्यादा रहता है।