scorecardresearch

IPL 2023: चोटिल एमएस धोनी का गुजरात के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस, ये हो सकते हैं सीएसके के कप्तान व विकेटकीपिंग के विकल्प

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है।

IPL 2023 | Dhoni | MS Dhoni | Dhoni injury | CSK | Chennia Super Kings |
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (सोर्स-एपी फोटो)

आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अभियान का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के खिलाफ करना है, लेकिन इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह के खेलने की संभावना शायद नहीं है। एमएस धोनी बाएं घुटने में चोट से जूझ रहे हैं। धोनी इस वक्त चोट की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं और ऐसी स्थिति में वो खुद पर ज्यादा दवाब नहीं डालना चाहते हैं क्योंकि टीम के पास विकेटकीपिंग के लिए ज्यादा विकल्प नहीं है।

अब ये देखना होगा कि शुक्रवार को अगर धोनी टीम की कप्तानी नहीं करते हैं तो कौन ये जिम्मेदारी निभाएगा। हालांकि टीम के पास बेन स्टोक्स के रूप में बेहतरीन विकल्प मौजूद है और मोइन अली भी टीम में हैं जिनके पास कप्तान का अनुभव है।

गुरुवार को जब एमएस धोनी प्रैक्टिस के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आए थे तब वो गुजरात टीम के कोच गैरी कर्स्टन से बात करते हुए देखे गए थे और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस नहीं की थी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वालों के मुताबिक धोनी की उपलब्धता पर कोई फैसला शुक्रवार को ही हो पाएगा धोनी अगर पहले मैच में नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह विकेटकीपिंग के लिए तीन विकल्प हैं जिसमें डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं।

41 साल के धोनी पिछले कुछ दिनों से बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान वो शुरू में बल्लेबाजी करने के लिए आने से हिचकिचा रहे थे और नी-कैप के साथ बैठे हुए देखे गए थे। हालांकि वो अंत में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन दौड़ने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे थे। दो रन लेने के लिए वो जब भी दौड़े लंगड़ाते हुए पाए गए थे और यही नहीं कई बार वो लंगड़ाते हुए विकेट के बीच में ही रुक गए थे और इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग भी नहीं की।

वैसे चेन्नई सुपर किंग्स का मानना है कि कुछ दिनों के आराम के बाद धोनी मैदान पर उतर सकेंगे खासतौर पर सोमवार को सीएसके को अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलना है। यानी टीम मैनेजमेंट धोनी को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है क्योंकि अगर उनकी समस्या बढ़ जाती है तो इस टीम को अपने संयोजन में बदलाव करना होगा और ये टीम की समस्या बढ़ा सकता है। हालांकि सीएसके टीम के सीईओ ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि जहां तक मुझे पता है धोनी सौ फीसदी खेल रहे हैं और मैं इस मामले में अन्य कोई विकास हुआ हो तो मैं नहीं जानता।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 22:10 IST
अपडेट