IPL 2023,LSG vs DC Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। 1 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे और यह दिन का दूसरा मैच होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीमों में से एक है, जिसमें केएल राहुल और आवेश खान जैसे खिलाड़ी अपने हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। निकोलस पूरन और मार्क वुड के होने से टीम काफी बेहतरीन दिखती है।
हालांकि, केएल राहुल की अगुआई वाली टीम के लिए इस मुकाबले में परेशानी क्विंटन डीकॉक का न होना है। राहुल के साथ कैरेबियाई क्रिकेटर काइल मेयर्स ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा टीम में दीप हु्ड्डा, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी होंगे। टीम में मार्क्स स्टोइनिस और कुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर भी हैं। गेंदबाजों की बात करें तो रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट।
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सरफराज खान संभालेंगे
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर कप्तान होंगे। उनके साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग करेंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मिचेल मार्श नंबर-3 पर खेलेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सरफराज खान संभालेंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी में रिले रोसौव को मौका मिल सकता है। रोवमन पॉवेल की विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। उपकप्तान अक्षर पटेल भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव, मुकेश कुमार के अलावा चेतन सकारिया और खलील अहमद को मौका मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।