scorecardresearch

IPL 2023 Live Streaming Details: ऑनलाइन और टीवी पर ऐसे देखें आईपीएल मैचों का लाइव टेलीकॉस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2023 Live Streaming in India: इस साल प्रशंसक बिना ओटीटी प्लेटफॉर्म की सदस्यता लिए आईपीएल के मुकाबलों का लाइव टेलीकॉस्ट मुफ्त में देख सकते हैं और इसे 12 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।

IPL 2023 | IPL 2023 Live Streaming Channel | IPL 2023 Live Telecast Deltails |
IPL 2023 लाइव स्ट्रीमिंग: आईपीएल 2023 के मुकाबलों का प्रसारण भारत ही नहीं, बल्कि देश दुनिया के बहुत से देशों में होगा। सिंगापुर से लेकर अमेरिका तक में रहने वाले लोग मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। (सोर्स- Indian Premier League)

IPL 2023 Live Telecast in India, OTT, Channel: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने 16वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाली ‘जंग’ से होगी। इस सीजन घर में आराम से आईपीएल के लाइव एक्शन देखने के एक से अधिक तरीके हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने अनुबंध को नवीनीकृत किया है, जबकि वायकॉम 18 ने बीसीसीआई को कुल 20,500 करोड़ रुपए का भुगतान करके भारत में मैचों को लाइव स्ट्रीम करने के राइट्स हासिल किए हैं। बीसीसीआई ने 29 मार्च 2022 को आईपीएल मीडिया राइट्स 2023-2027 के लिए निविदा आमंत्रण जारी करने की घोषणा की थी। बीसीसीआई ने आईपीएल 2023-27 के मीडिया राइट्स से 48,390 करोड़ रुपए (डिजिटल+टीवी) कमाए हैं। मीडिया राइट्स के पांच वर्षों में कुल 410 मैच खेले जाएंगे जहां बीसीसीआई प्रति मैच लगभग 118 करोड़ रुपए कमाएगा।

आईपीएल 2023 के मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

Jio Cinema की घोषणा, आईपीएल (IPL) 2023 को मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, के बाद IPL लाइव-स्ट्रीमिंग गेम पूरी तरह से बदल गया है । इस साल, क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीम का इस्तेमाल करने के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च नहीं करने होंगे, क्योंकि सभी मैच 4K रिजॉल्यूशन (अल्ट्रा एचडी) में अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी समेत 12 भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होंगे। जियो सिनेमा (Jio Cinema) इस सीजन मुफ्त में मल्टी-कैम फीचर देने का भी दावा करता है।

आईपीएल 2023 लाइव टेलीकॉस्ट चैनल सूची (Which channel will stream IPL live 2023?)

IPL 2023 को 12 भाषाओं में Jio Cinema पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। दुनिया भर के विभिन्न स्थानों के लिए आईपीएल 2023 लाइव टेलीकास्ट चैनल सूची का विवरण निम्नलिखित है:

देशप्रसारणकर्ता
भारतस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा
यूनाइटेड किंगडमस्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट
यूनाइटेड स्टेट्सविलो टीवी
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
मिडिल ईस्टटाइम्स इंटरनेट
दक्षिण अफ्रीकासुपरस्पोर्ट
पाकिस्तानयप टीवी (Yupp TV)
न्यूज़ीलैंडस्काई स्पोर्ट
कैरेबियनफ्लो स्पोर्ट्स (फ्लो स्पोर्ट्स 2)
कनाडाविलो टीवी
बांग्लादेशगाजी टीवी
अफगानिस्तानएरियाना टेलीविजन नेटवर्क
नेपालस्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
श्रीलंकास्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
मालदीवस्टार स्पोर्ट्स, यूप टीवी
सिंगापुरस्टारहब

डिजिटल: जियो सिनेमा, यप टीवी, फॉक्सटेल, स्टारहब (Jio Cinema, Yupp TV, Foxtel, StarHub)

रेडियो: क्रिकेट रेडियो, 89.1 रेडियो 4 एफएम, गोल्ड 101.3 एफएम, टॉकस्पोर्ट (Cricket Radio, 89.1 Radio 4 FM, Gold 101.3 FM, Talksport)

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के इन चैनल्स पर आईपीएल 2023 के मुकाबलों का लाइव टेलीकॉस्ट होगा (When and Where to Watch IPL 2023 Live Stream in India?)

स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एसडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 (अंग्रेजी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (हिंदी), स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम और सुवर्णा प्लस (कन्नड़), जलशा मूवीज (बंगाली), मां मूवीज़ (तेलुगु), स्टार प्रवाह एचडी (मराठी), स्टार गोल्ड, स्टार गोल्ड एचडी, विजय सुपर एसडी, एशियानेट प्लस (रविवार को खेले जाने वाले मैच)।

भारत में आईपीएल 2023 लाइव टेलीकॉस्ट चैनल (How to watch IPL 2023 live in mobile free?)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 4K रिजॉल्यूशन (UltraHD) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के पूरे सीजन को मुफ्त में स्ट्रीम करेगा। अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो आप जियो सिनेमा पर सभी मैच मुफ्त में देख सकेंगे।

जियो सिनेमा (JioCinema) यूजर्स 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच देख सकते हैं। इसमें अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी शामिल हैं। कमेंट्स और आंकड़े उस भाषा की पसंद के अनुसार बदल जाएंगे जिसे कोई देखना चाहता है। मल्टी-कैमरा एंगल के अलावा, JioCinema यूजर्स को फोन पर स्कोर और पिच हीट मैप्स जैसे आंकड़ों को देखने की सुविधा भी देता है।

जियो फाइबर यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

भारत में IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट: Jio Fiber 399 रुपए से शुरू होने वाली असीमित योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश कर रहा है। हालांकि, इसके 999 रुपए के गोल्ड प्लान के साथ शुरू होने पर आपको बिना किसी अतिरिक्त लागत के OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन का एक पैक मिलेगा।

जियो फाइबर का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP), अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime), जी 5 प्रीमियम (Zee 5 Premium), वूट (Voot) और अन्य OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेंगे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 10:44 IST
अपडेट