क्विंटन डी कॉक कमाल की फॉर्म में हैं और उन्होंने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाया। डी कॉक इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेल रहे हैं ऐसे में वो आईपीएल 2023 में अपनी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के पहले मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। डी कॉक का उपलब्ध नहीं होना टीम के लिए बड़ा झटका है ऐसे में सवाल ये है कि केएल राहुल के साथ इस टीम के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा।
अब पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डी कॉक की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर काइल मेयर्स केएल राहुल के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आईपीएल 2023 में काइल मेयर्स को अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक अप्रैल को खेलना है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के सिर्फ क्विंटन डी कॉक ही नहीं बल्कि अन्य कई खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और जानसेन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और ये सभी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे तो वहीं सीएसके टीम को मगाला का साथ पहले मैच में नहीं मिल पाएगा। डेविड मिलर गुजरात टाइटंस के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे तो वहीं कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स के लिए अपना पहला मैच मिस कर देंगे। दिल्ली कैपिटल्स को भी पहले मैच में एनरिच नॉर्त्जे और लूंगी नगीडी का साथ नहीं मिल पाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खत्म होते ही ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाएंगे।
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम-
केएल राहुल, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।