इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले केकेआर की बुरी किस्मत उन पर भारी पड़ रही है। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और झटका लगा है। इस टीम के बल्लेबाज नितीश राणा भी अब चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को ईडन गार्डन्स में अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं टखने में चोट लग गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि श्रेयस अगर इस बार कप्तानी नहीं करते हैं तो नितीश भी इस टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में कोई सूचना फिलहाल नहीं है।
नीतिश राणा इस प्रैक्टिस सेशन में पहले ही दो अलग-अलग नेट में बल्लेबाजी कर चुके थे और केकेआर के स्पिनरों साथ ही नेट गेंदबाजों का सामना कर चुके थे। इसके बाद वो थ्रोडाउन पर प्रैक्टिस करना चाह रहे थे, लेकिन इससे पहले ही एक गेंद उनके बाएं टखने में जाकर लग गई। इसके बाद बाएं हाथ का ये बल्लेबाज तुरंत जमीन पर गिर गया। वो लगभग पांच मिनट तक वहीं गिरे रहे, लेकिन फिर उठकर चले गए। हालांकि चोट लगने के बावजूद वो पूरे ट्रेनिंग सत्र तक अपने साथी खिलाड़ियों के साथ पिच पर मौजूद रहे।
प्रैक्टिस के बाद ड्रेसिंग रूप में वापस जाने के बाद भी उन्होंने अपना इलाज करवाना जारी रखा और बाद में उन्हें अपने बाएं टखने में टेप लगाकर मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। वैसे केकेआर ये जरूर मना रही होगी कि राणा की चोट गंभीर ना हो क्योंकि इससे इस टीम की परेशानी खासी बढ़ सकती है। आपको बता दें कि इस टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से अनफिट करार दिए गए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2023 के शुरुआती कुछ मैचों के लिए ये कीवी तेज गेंदबाज टीम के लिए उपलब्ध नहीं होगा। वहीं इस टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि उन्हें आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2023 से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है।