इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड नई भूमिका में दिखाई देंगे। वह मुंबई इंडियंस (MI) के बैटिंग कोच होंगे। गौरतलब है कि उन्होंने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले लीग से संन्यास ले लिया था। वह 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस की कैंप से जुड़ गए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को उन्हें कोच न कहने की गुजारिश की है। ऑलराउंड ऋतिक शौकिन ने कहा है कि वह उनकी बात नहीं मानेंगे और कोच कहकर चिढ़ाएंगे।
मुंबई इंडियंस के यूट्यूब चैनल पर कीरोन पोलार्ड ने कहा, ” मैंने उनसे कहा कि मुझे कोच न बोले। पॉली कहें।” पोलार्ड के रहते हुए मुंबई इंडियंस की टीम साल 2011 और 2013 में चैंपियंस लीग की। इसके अलावा साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल चैंपियन बनी। उन्होंने इस वीडियो में बताया कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के तौर पर कैसा महसूस होता है।
हमारा बॉन्ड क्रिकेट मैच से बढ़कर
पोलार्ड ने कहा, “मुंबई इंडियंस के लिए खेलने और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भाव शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के दृष्टिकोण से मैंने उनके लिए बहुत कुछ किया है। मुझे लगता है कि हमारा बॉन्ड क्रिकेट मैच से बढ़कर है। मेरे लिए कुछ भी नहीं बदलेगा। मैं खिलाड़ियों के साथ पहले की तरह ही रहूंगा।”
बडे भाई पोलार्ड
पोलार्ड को खिलाड़ी से कोच बनने पर तिलक वर्मा ने कहा, ” पिछले साल मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहा था और इस साल मैं बहुत उत्साहित हूं कि वह हमारे बल्लेबाजी कोच हैं।” पंजाब के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने पोलार्ड को बड़ा भाई कहते हैं। उन्होंने कहा, “जब भी मैं परेशानी में था वह हमेशा मेरा मार्गदर्शन करने के लिए थे और वह बड़े भाई की तरह आइडिया के साथ मेरे पास आते थे।”
पोलार्ड को कोच कहकर चिढ़ाएंगे ऋतिक
ऋतिक शौकिन ने कहा कि वह पोलार्ड को कोच कहकर चिढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं नेट्स के दौरान उन्हें बहुत गेंदबाजी करता था, मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं, मैं उन्हें थोड़ा चिढ़ाने वाला हूं और कभी-कभी उन्हें ‘कोच’ कहकर बुलाउंगा।” मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी। टीम पिछले साल आखिरी पायदान पर रही थी।