scorecardresearch

IPL 2023: अब और रोमांचक होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2023, इस सीजन से लागू होंगे कई और नए नियम; देखें पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन और रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि इस सीजन में कुछ नए नियम लागू किए जाएंगे।

IPL 2023 | IPL 2023 new rule
IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी (सोर्स-एपी फोटो)

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और लीग मैचों समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। कोविड महामारी के बाद एक बार फिर से आईपीएल अपने पुराने अंदाज में वापसी कर रहा है और इस बार के मुकाबले होम-अवे प्रारूप में खेला जाएगा।

आईपीएल की जो सबसे बड़ी खासियत है वो ये कि इसका रोमांच साल दर साल बढ़ता चला जा रहा है और एक बार फिर से 16वें सीजन में भी क्रिकेट का खुमार अपने चरम पर रहने वाला है। वैसे इस बार आईपीएल में कुछ और नए नियम जोड़े गए हैं जिसकी वजह से इस लीग का रोमांच इस बार और ज्यादा बढ़ने वाला है। आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2023 में कौन-कौन से नए नियम आपको देखने को मिलेंगे।

आईपीएल 2023 में लागू होने वाले नए नियम

  1. आईपीएल 2023 में किसी एक मैच में हिस्सा लेने वाली दोनों टीमों अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान टॉस के बाद करेगी। इससे पहले ये होता था कि कप्तान टॉस के वक्त ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते थे, लेकिन अब टीमों को इसके लिए वक्त दिया जाएगा ताकि वो पूरी तरह से तसल्ली करके अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करें।
  2. अगर इस बार किसी मैच में तय वक्त तक ओवर पूरा नहीं हो पाता है और उसके बाद अगर कोई टीम गेंदबाजी करती है तो उसे उसका खमियाजा भुगतना होगा। तय समय के बाद जितने भी ओवर फेकें जाएंगे उस दौरान 30 यार्ड से बाहर सिर्फ चार फील्डरों को रखने की अनुमति होगी। वैसे पहले ये भी नियम था कि तय समय के बाद जितने भी ओवर फेंके जाते हैं उसमें हरेक ओवर पर उस टीम को 12 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ता है। ये नियम भी लागू रहेगा, लेकिन अब तय समय के बाद गेंदबाजी करने वाली टीम को गेंदबाजी के वक्त 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति होगी।
  3. आईपीएल 2023 में गेंदबाजी के वक्त अगर किसी फील्डर या विकेटकीपर के द्वारा अनफेयर मूवमेंट की जाती है तो उस गेंद को डेड घोषित किया जा सकता है या फिर विरोधी टीम को 5 अंक दिए जाएंगे। ऐसे में गेंदबाजी के वक्त फील्डर और विकेटकीपर के ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी।
  4. इस सीजन में बल्लेबाजों के पास भी वाइड या नोबॉल को लेकर डीआरएस लेने की अनुमति होगी। अगर बल्लेबाज को शक होगा कि ये गेंद वाइड या फिर नो हो सकता है तो वो डीआरएस लेकर अंपायर के फैसले को पलट सकता है।
  5. पहली बार आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम देखने को मिलेगा। इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग टीमों को 14 ओवर खत्म होने से पहले लाना होगा। वहीं जो खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के बदले बाहर जाएगा, वो फिर उस मैच में दोबारा नहीं खेल सकेगा। वह प्लेयर सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनकर भी नहीं लौट सकेगा।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 17:49 IST
अपडेट