Kolkata Knight Riders Playing 11 Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है, लेकिन साल 2014 के बाद से ये टीम खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। इस टीम को गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में इस टीम को चैंपियन बनाया था, लेकिन इसके बाद अन्य कोई कप्तान ऐसा कमाल करने में सफल नहीं हो पाया। अब आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, लेकिन केकेआर टीम के अभी के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और उनके खेलने पर संशय है। हालांकि उन्हें अभी पूरी तरह से आईपीएल 2023 से बाहर नहीं माना जा रहा है, लेकिन ये भी निश्चित है कि वो इस सीजन में शुरुआत से टीम के साथ तो नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा इस पर भी लगातार सस्पेंस बना हुई है हालांकि इसके लिए आंद्रे रसेल, नीतिश राणा और सुनील नरेन के नाम सामने आ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर को केकेआर ने साल 2022 के लिए हुई मेगा नीलामी में 12 करोड़ 25 लाख रुपये देकर खरीदा था और इस टीम की कप्तानी भी उन्होंने की थी, लेकिन इस बार उनके नहीं होने से इस टीम के लिए मुश्किल बढ़ गई है। अय्यर कप्तानी भी करते हैं और अच्छे बल्लेबाज भी हैं, लेकिन टीम को इस बार उनकी कोई सेवा नहीं मिलेगी। केकेआर के लिए एक बड़ी चुनौती श्रेयस के नहीं रहने के बाद एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का चयन करना भी होगा जो पूरे सीजन में टीम के लिए बेहतर खेल दिखा सके।
इस सीजन के लिए अगर केकेआर की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम के ओपनर लिटन दास और वेंकटेश अय्यर हो सकते हैं। लिटन दास विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे तो वहीं वेंकटेश अय्यर बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो तेज शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए टीम में नितीश राणा, रिंकू सिंह और मनदीप सिंह आ सकते हैं। फिर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं जो बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वहीं सुनील नरेन का इस्तेमाल कई बार टीम ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए करती है और वो कारगर भी साबित होते हैं। नरेन टीम में स्पिन गेंदबाज की भी भूमिका निभाते हैं तो वहीं वरुण चक्रवर्ती बेहतरीन स्पिनर हैं। टीम में बतौर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और टीम साउथी हो सकते हैं। इनमें शार्दुल अच्छी बल्लेबाजी भी निचले क्रम पर कर लेते हैं।
आइपीएल 2023 के लिए केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउथी।
आईपीएल 2023 के लिए केकेआर की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान) नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा , सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन।