New Rule In IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में पेश किया जा रहा इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) का नियम केवल भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricketers) पर लागू हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक हालांकि, नियमों (Rules) को साझा (Share) नहीं किया है कि यह कैसे काम करेगा, लेकिन बीसीसीआई प्रबंधकों (BCCI Managers) ने संकेत दिए हैं कि मैच के दौरान केवल भारतीय खिलाड़ी ही एक एक्टिव स्थानापन्न (Replacement) या 12वें खिलाड़ी के रूप में आ सकते हैं।
इस नियम को लेकर बीसीसीआई प्रबंधकों की अभी फ्रैंचाइजीस (Franchises) के साथ बातचीत जारी है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक, फ्रैंचाइजीस को बताया गया है कि टीम किसी विदेशी खिलाड़ी के स्थान पर किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को नहीं ला सकती है और न ही किसी टीम को किसी भारतीय के स्थान पर किसी विदेशी खिलाड़ी को रखने की अनुमति दी जाएगी।
नियम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि मैच में हिस्सा लेने वाले केवल चार विदेशी (Foreign) खिलाड़ियों (Players) के प्राथमिक और बाध्यकारी आईपीएल नियम (IPL Rule) का उल्लंघन नहीं हो। अगर कोई टीम शुरुआती एकादश में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों (Foreign Players) के साथ मैच में उतरती है तब किसी विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) के रूप में शामिल करने की मंजूरी मिलेगी या नहीं इसे लेकर अब तक कुछ स्पष्टता नहीं है।
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में फ्रैंचाइजीस को भेजे पत्र (Note) में कहा है, ‘…यह भी ध्यान दें कि आईपीएल 2023 सीजन से आईपीएल में एक नया आयाम जोड़ने के लिए एक सामरिक/रणनीतिक अवधारणा पेश की जाएगी। इसमें आईपीएल मैच के दौरान हर टीम एक स्थानापन्न खिलाड़ी लेने में सक्षम होगा। इससे संबंधित नियम जल्द ही जारी किए जाएंगे।’
आईपीएल नीलामी पर असर डाल सकता है इम्पैक्ट प्लेयर का नियम (Impact player Rule May Affect IPL Auction)
इस विचार ने एक फ्रैंचाइजी (Franchise) को परेशानी में डाल दिया है, जबकि अधिकांश ने इसका स्वागत (Welcome) किया है। आम धारणा यह है कि नियम एक ऑलराउंडर (All-Rounder) की भूमिका को काफी कम कर सकता है और खेल में विशेषज्ञों के प्रभाव को बढ़ा सकता है। यह अनुमान इस तथ्य पर आधारित है कि एक टीम गेंदबाजी करते समय एक विशेषज्ञ गेंदबाज का इस्तेमाल कर सकती है और लक्ष्य का पीछा करते समय एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के साथ उसकी जगह ले सकती है। 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली नीलामी पर भी इस नियम का बड़ा असर पड़ सकता है।
पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया गया था इम्पैक्ट प्लेयर का नियम (Impact player Rule Was First Time Implemented In Syed Mushtaq Ali Trophy)
इम्पैक्ट प्लेयर कॉन्सेप्ट को पहली बार इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali/SMAT) में लागू किया गया था। बीसीसीआई इस बात से संतुष्ट है कि यह प्रयोग काफी हिट रहा। बीसीसीआई ने इसके लिए फुटबॉल और कुछ अन्य खेलों से प्रेरणा ली है, जहां स्थानापन्न भी सक्रिय खिलाड़ी के रूप में भूमिका निभाते हैं।
इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को पेश करते हुए बीसीसीआई ने कहा था, कॉन्सेप्ट यह है कि हर टीम स्थानापन्न को एक मैच में ज्यादा एक्टिव खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेने की मंजूरी दी। यह खेल में एक आयाम जोड़ेगा। फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, बेसबॉल जैसे खेलों में टीमों को ऐसे विकल्प चुनने की मंजूरी है। स्थानापन्न को किसी अन्य नियमित खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन करने या हिस्सा लेने की अनुमति होती है।