scorecardresearch

IPL 2023: चोटिल होकर भी टीम के साथ कैसे बने रहेंगे ऋषभ पंत और कौन कर सकता है उनकी जगह विकेटकीपिंग, कोच रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा

IPL 2023: आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे, लेकिन कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि वो हमारे साथ नहीं होकर भी साथ कैसे रहेंगे।

Rishabh Pant | IPL 2023 | Delhi Capitals | Rickey Ponting | IPL | DC | David Warner
डीपी वर्ल्ड और दिल्ली कैपिटल्स ने 24 मार्च 2023 को मल्टी-ईयर पार्टनरशिप की घोषणा की। इसके तहत दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक मैच जर्सी को प्रदर्शित किया गया। (सोर्स- DP World)

IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे और इस वक्त वो रिकवरी के फेज से गुजर रहे हैं। हालांकि इस हादसे की वजह से वो आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है। ऋषभ पंत के बारे में इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि वो इस फ्रेंचाइजी की दिल और आत्मा हैं। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को पोंटिंग ने कहा कि पंत दिल्ली कैपिटल्स के दिल और आत्मा थे और उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में टीम प्रबंधन उनकी शर्ट, टोपी या फिर उनकी जर्सी नंबर पहनने पर विचार कर रही है।

सरफराज खान कर सकते हैं विकेटकीपिंग

रिकी पोंटिंग ने कहा कि मेरे लिए एक आदर्श स्थिति ये होती कि वो हर मैच में डगआउट में मेरे बगल में बैठे होते, लेकिन ये अगर संभव नहीं है तो हम उन्हें हर संभव तरीके से टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे। हम उनका नंबर अपनी शर्ट या टोपी पर रख सकते हैं और ये सिर्फ इस बात को साफ करने के लिए होगा कि वो हमारे लीडर हैं भले ही वो हमारे साथ हैं या नहीं। इस सीजन में दिल्ली के नए कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे और पंत की जगह टीम के पहले पसंदीदा विकेटकीपर कौन होंगे इस पर अभी फैसला करना है। रिकी ने कहा कि हमने अभी तक ये तय नहीं किया है कि विकेटकीपर कौन होगा। सरफराज खान हमारे साथ जुड़ गए हैं और हम इसका फैसला आगे के अभ्यास मैचों में करेंगे। ये एक बड़ी समस्या हमारे लिए रिषभ पंत ने छोड़ा है। वैसे तो इंपैक्ट प्लेयर रूल भी इस बार आ गया है जिसका हम कई तरीकों से उपयोग कर सकते हैं।

डेविड वॉर्नर करेंगे इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नरको सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा रीलिज किए जाने के बाद 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो आईपीएल 2023 में दिल्ली का नेतृत्व करेंगे। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान होंगे। डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने पहले सीजन में 48 की औसत से 432 रन बनाए थे और 5 अर्धशतक समेत 150.52 की स्ट्राइक रेट से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस सीजन में दिल्ली की टीम को अपना पहला मैच एक अफ्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलना है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 16:02 IST
अपडेट