scorecardresearch

IPL 2023: सीएसके के इस बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों को ऐसा तोड़ा कि कप्तान हार्दिक ने कहा, भारत के लिए करेगा चमत्कार

IPL 2023: गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीएसके के बल्लेबाज के लिए कहा कि अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो एक दिन टीम इंडिया के लिए जरूर चमत्कार करेंगे।

IPL 2023 | Ruturaj Gaikwad | Hardik Pandya |
IPL 2023: गुजरात जाइंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (सोर्स- एपी फोटो)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के ओपनर मैच में सीएसके और गुजरात के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी, लेकिन मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य का खिलाड़ी भी करार दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ 50 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली, लेकिन वो अपनी शतकीय पारी से चूक गए। सिर्फ 8 रन से अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाने से चूकने वाले गायकवाड़ की पारी ने गुजरात को मुश्किल में डाल दिया था।

ऋतुराज ने हमें मुश्किल में डाला

इस मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या ने ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी टीम के गेंदबाजों और मेरे लिए काम मुश्किल कर दिया था। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि सीएसके टीम 220-230 रन के स्कोर तक पहुंच जाएगी और हम यही सोच रहे थे कि शायद ही ऋतुराज को हमारे गेंदबाज आउट कर पाएंगे। उन्होंने कुछ ऐसे गेंदों पर शॉट लगाए तो बिल्कुल भी खराब नहीं थे और थोड़ी कमजोर गेंद को तो वो मार ही रहे थे। एक गेंदबाजी यूनिट और एक कप्तान के तौर पर उन्होंने हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी।

भारतीय टीम के लिए करेंगे चमत्कार

हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिसमें गेंदबाज कुछ नहीं कर सकता था तो वहीं उनके कुछ शॉट सुपर से भी ऊपर था। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है और अगर वो ऐसा ही करना जारी रखते हैं तो वो भारतीय क्रिकेट के लिए चमत्कार करने जा रहे हैं।

उनके पास गेम है और मुझे यकीन है कि समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उनका पर्याप्त समर्थन करेगी। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ अपनी टीम के लिए 92 रन की पारी खेली थी जिसमें 9 छक्के व 4 चौके शामिल थे। इस पारी के साथ उन्होंने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बनाया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 17:01 IST
अपडेट