scorecardresearch

IPL 2023: हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी की कप्तानी का कौन स्टाइल है एक जैसा, गुजरात ने स्पिनर साई किशोर का खुलासा

IPL 2023: गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर ने खुलासा किया कि हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी की कप्तानी की खूबसूरती क्या है और दोनों में क्या समानताएं हैं।

IPL 2023 | MS Dhoni | Hardik Pandya | GT | IPL
IPL 2023: हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ (सोर्स-एपी फोटो)

गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर का मानना है कि उनकी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करने के मामले में दिग्गज कप्तान एमएस धोनी से काफी मिलते-जुलते हैं। साई किशोर गुजरात टाइटंस में शामिल होने से पहले कुछ वर्षों के लिए सीएसके टीम का हिस्सा थे। साई किशोर ने मीडिया के साथ वर्चुअल तरीके से बात करते हुए कहा कि हार्दिक और माही भाई (एमएस धोनी) चीजों को हैंडल करने में बिल्कुल एक समान हैं साथ ही दोनों बेहद शांत हैं।

साई किशोर ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या की एक चीज जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं वो ये है कि वो सफलता और असफलता को एक समान रूप से संभालते हैं। ये हार्दिक पांड्या का सबसे अनोखा गुण है और वो बेहद संतुलित व्यक्ति हैं और ये उनके लिए हमेशा काम करता है। 28 साल के साई किशोर ने पिछले साल ही गुजरात की टीम को ज्वाइन किया था और इस टीम की सफलता में उनका भी योगदान रहा था। साई किशोर ने कहा कि डिफेंडिंग चैंपियन होने का टैग हम पर निर्भर है कि इसे लेना है या नहीं। हमने पिछले साल अच्छा खेला और इसलिए हम जीते साथ ही मुझे ऐसा लगता है कि अगर हम ऐसा कर सकते हैं तो ये टैग ज्यादा मायने नहीं रखेगा।

साई किशोर ने कहा कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रखने का नया नियम इसे घरेलू सर्किट की तुलना में अधिक प्रबंधनीय बना देगा। ये सुपर-उप नियम की तरह है जहां हम गेंदबाज या बल्लेबाज का उपयोग कर सकते हैं। ये कुछ ऐसा है जैसे कि हम 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हों। घरेलू क्रिकेट में पहले ही इस नियम के साथ खेल चुके हैं। इस नियम में एकमात्र बदलाव ये है कि हम इसे 20वें ओवर तक इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि घरेलू क्रिकेट में ये 14वें ओवर तक ही सीमित था। 20 ओवरों में इसे संभालना काफी आसान हो जाना चाहिए।

तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा कि उनकी नजर आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर है। उन्होंने कहा कि भारत में काफी बाएं हाथ के स्पिनर हैं और ये आईपीएल में बहुत अच्छा मौका है, लेकिन मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं और गुजरात के लिए अच्छा खेलना चाहता हूं। पिछले पांच वर्षों में मेरे खेल में सुधार हुआ है, लेकिन मैं इसमें और सुधार करना चाहता हूं। अगर मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो भारत के लिए खेलूंगा।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 18:43 IST