Gujarat Titans Predicted Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकबाले से होगी। हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया था। उनके चैपियन बनने में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर ने काफी बड़ी भूमिका निभाई थी। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के कारण वह पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 हार्दिक पांड्या के लिए सिरदर्द बन गई है।
फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 से पहले ऑक्शन में केन विलियमसन को अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा विदेशी बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू वेड एक विकल्प है। उनका पिछला साल अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 10 मैच में 15.70 की औसते से 157 रन बनाए थे। इसके अलावा टीम के पास कोई विदेशी बैट्समैन नहीं है। ऐसे में मिलर के न रहने पर पहले मैच में टीम वेड के साथ ही उतर सकती है। वहीं शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करते नजर आएंगे। दोनों ने पिछले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
डेविड मिलर की जगह मैथ्यू वेड
नंबर – 3 पर केन विलियमसन होंगे। इसके बाद डेविड मिलर की जगह मैथ्यू वेड होंगे। कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। पांड्या भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले सीजन में यह कई मुकाबलों में यह देखने को मिला। था। उनके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर राहुल तेवतिया, साईं किशोर और राशिद खान होंगे। तेवतिया ने पिछले साल 16 मैच में 31 की औसत और 147.61 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे। हालांकि, उन्हें ज्यादा गेंदबाजी नहीं मिली।
गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी विस्फोटक साबित हो सकते हैं राशिद खान
साई किशोर को सीमित मौका मिला था, लेकिन उन्होंने गेंद से काफी प्रभावित किया था। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल 7.56 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए थे। टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का कोई जवाब नहीं है। वह बल्ले से भी विस्फोटक साबित हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी पेसर्स की अगुआई करेंगे
गुजरात टाइटंस की टीम ने शिवम मावी के घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर 6 करोड़ में खरीदा। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे। हाल ही में टीम इंडिया के लिए टी20 में उन्होंने डेब्यू किया और दिखाया कि वह गेंद ही नहीं बल्ले से भी खतरनाक हो सकते हैं। मोहम्मद शमी पेसर्स की अगुआई करेंगे। पिछले साल गुजरात टाइटंस के विजेता बनने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। इसके अलावा कैरेबियाई खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ भी प्लेइंग 11 में होंगे। पिछले साल उन्होंने 9 मैच में 7 विकेट लिए थे।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, साईं किशोर, राशिद खान, शिवम मावी, मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ
गुजरात टाइटंस स्क्वाड
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), केएस भरत, उर्विल पटेल।
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (अफगानिस्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (वेस्टइंडीज)।
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद (अफगानिस्तान), आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल (आयरलैंड), शिवम मावी।