scorecardresearch

IPL 2023,GT vs CSK Weather Report: गुजरात टाइटंस के वीडियो ने बढ़ाई टेंशन, कहीं धुल न जाए पहला मैच

Narendra Modi Stadium Pitch Report, GT vs CSK : मोटेरा में छह लाल-मिट्टी की पिच और पांच काली-मिट्टी की पिच है। पिछले आईपीएल फाइनल और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में इस्तेमाल की गई पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली।

GT vs CSK Pitch Report | Ahmedabad Weather Report | GT vs CSK Pitch Report
अहमदाबाद मौसम रिपोर्ट: गुरुवार शाम को अहमदाबाद में बारिश हुई। (स्क्रीनग्रैब GT Video)

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings,Ahmedabad Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत शुक्रवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच ब्लॉकबस्टर मैच से होनी है। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होना। इससे पहले गुरुवार शाम को अहमदाबाद में बारिश हुई, जिसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है कि कहीं मैच न धुल जाए? गुजरात टाइटंस (GT) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के कोच आशीष नेहरा और कीवी क्रिकेटर केन विलियमसन भिगते दिख रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी बारिश का वीडियो शेयर किया है।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स वेदर रिपोर्ट

बारिश के कारण चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के प्रैक्टिस पर भी असर पड़ा। अब शुक्रवार को मैच के दौरान मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना नहीं है। मौसम जानकारी देने वाली साइट एक्यूवेदर के अनुसार शुक्रवार को अहमदाबाद में बारिश की संभावना 1 प्रतिशत है। इस दौरान आसमान के पूरी तरह से खुले रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मोटेरा में छह लाल-मिट्टी की पिच और पांच काली-मिट्टी की पिच है। पिछले आईपीएल फाइनल और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में इस्तेमाल की गई पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली। दोनों मुकाबले शाम को हुए और ओस देखने को नहीं मिला। यह 10 टी20 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम 6 मैच जीती है। बाद में बैटिंग करने वाली टीम 4 मैच जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 160 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 137।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

गुजरात टाइटंस की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केएस भरत, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), जोश लिटिल (पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं), यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 06:30 IST
अपडेट