scorecardresearch

IPL 2023, FAQs: 72 मैच, इम्पैक्ट प्लेयर और रिव्यू में बदलाव, जानें आईपीएल के 16वें सत्र से जुड़ी रोचक जानकारी

Indian Premier League 2023,FAQs : आईपीएल का 16वां सीजन काफी रोमांचक होगा। इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर जैसे नियम होगा। इसके अलावा कमर से ऊपर नोबॉल चेक करने और वाइड रिव्यू किया जा सकेगा।

ipl 2023 | indian premier league 2023 faqs | ipl season 16
इंडियन प्रीमियर लीग 2023। (फोटो – IPL Twitter)

2023 Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा। इस सीजन में 72 मैच होंगे। टूर्नामेंट के दूसरे दिन ही डबल हेडर यानी दो मैच होंगे। इसके अलावा आईपीएल 2023 में कुछ नए नियम भी होंगे। इम्पैक्ट प्लेयर का नियम होगा। इसके कमर ऊपर की गेंद को चेक करने के लिए रिव्यू लिया जा सकेगा। इसके वाइड भी रिव्यू किया जा सकेगा। आइए जानते हैं आईपीएल 2023 से जुड़ी रोचक बातें।

आईपीएल 2023 कितन दिन तक चलेगा और कितने मैच होंगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी। 28 मई को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 16वें सीजन में कुल 52 दिन में 72 मैच होंगे। 70 लीग मैच होंगे। टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप वाली टीम से 2-2 मैच और दूसरे ग्रुप वाली टीम से 1-1 मैच खेलेगी।

आईपीएल 2023 के मैच कहां-कहां होंगे?

आईपीएल 2023 होम और अवे फॉर्मेट में होगा। टीम एक मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। दूसरा मुकाबले दूसरी टीम की घरेलू मैदान पर खेलेगी। लीग स्टेज के मुकाबले 12 जगहों पर होंगे। पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम अपने दो घरेलू मैच धर्मशाला में खेलेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR)की टीम दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी।

आईपीएल 2023 में नए नियम क्या होंगे?

आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर नया नियम होगा। इसके चलते टीमें बीच मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव कर पाएंगे। टीमों के प्लेइंग 11 के साथ पांच सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम देगी। टीम इनमें से 1 का इस्तेमाल कर पाएगी। इसके अलावा वाइड या नोबॉल पर डीआरएस लिया जा सकेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 216 मैच में 36.43 के औसत और 129.72 के स्ट्राइक रेट से 6411 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं। उन्होंने 200 मैच में 6086 रन बनाए हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 161 मैच में 23.82 के औसत 8.38 के इकॉनमी से 183 विकेट लिए हैं। वह मुंबई इंडियंस से भी खेले हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा हैं। उनके नाम 122 मैच में 170 विकेट है।

आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है। पिछले साल दिसंबर में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ में खरीदा। वहीं कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 7.50 करोड़ और चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा। इससे पहले सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे। साल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था।

आईपीएल में ऑरेंज कैप क्या है?

आईपीएल में ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है। पूरे टूर्नामेंट में इसके लिए रेस जारी रहती है और जो बल्लेबाज टॉप पर होता है उसके सिर पर यह टोपी होती है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को यह टोपी मिलती है। पिछले साल ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने अपने किया था।

आईपीएल में पर्पल कैप क्या है?

आईपीएल में पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलती है। पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों के बीच इसके लिए होड़ लगी रहती है। जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसके सिर पर यह टोपी होती है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को यह कैप मिलती है। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया था।

आईपीएल में फेयरप्ले अवार्ड क्या होता है?

क्रिकेट को जेंटलमैंस गेम कहा जाता और आईपीएल में फेयरप्ले अवार्ड इसी से जुड़ा। इसके पूरे टूर्नामेंट में टीमों के बीच रेस होती है। टीम और खिलाड़ियो के मैदान पर व्यवहार को हिसाब से अंक मिलते हैं। टूर्नामेंट के अंत मे फेयरप्ले अवार्ड उस टीम मिलता है, जिसका आचरण सबसे बढ़िया होता है।

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के बारे में जानें

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में तीन मुकाबले होंगे। क्वालीफायर -1 ग्रुप स्टेज की टॉप टीमों के बीच खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल में पहुंचेगी। दूसरे नंबर की टीम बाहर नहीं होगी। एलिमिनेटर में नंबर-3 और नंबर-4 के बीच मैच होता है। मैच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम क्वीलाफायर -1 में पराजित टीम से भिड़ेगी। मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 23:50 IST
अपडेट