IPL 2023, Delhi Capitals Probable Playing 11: दिल्ली कैपिटल्स के दिल में आईपीएल चैंपियन बनने की तमन्ना बाकी है और क्या वो इस बार पूरी होगी, ये बड़ा सवाल है। पिछले दो-तीन साल में दिल्ली की टीम ने इस लीग में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसे हर बार खिताब के दावेदार के रूप में देखा जाता था। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये टीम बेहद संतुलित नजर आती है। हालांकि इस बार दिल्ली की टीम को उसके नियमित कप्तान रिषभ पंत का साथ नहीं मिलेगा, लेकिन उनकी जगह टीम की कमान बेहद अनुभवी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के हाथों में है जो साल 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं।
पंत के नहीं होने के बावजूद दिल्ली की टीम में ऐसे खिलाड़ियों की कमी नहीं है जो अपने खेल से मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। बस ध्यान इस बात पर देने की है कि टीम की वो कौन सी प्लेइंग इलेवन होगी जो मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर सकते और विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दे। आइए बात करते हैं दिल्ली की इस बार की संभावित प्लेइंग इलेवन पर जिस पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
इस बार टीम में बतौर ओपनर कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ नजर आएंगे। वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं पृथ्वी शॉ घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करके आए हैं और उनका फॉर्म इन दिनों बेहतरीन है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सबसे बेहतर इस बार मिचेल मार्श होंगे जो खतरनाक बल्लेबाज हैं और भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में रन भी बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इस बार टीम में ललित यादव हो सकते हैं जो एक शानदार गेंदबाज भी हैं।
दिल्ली के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाज के लिए सरफराज खान आ सकते हैं जो पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाकर आईपीएल खेलने आए हैं। इसके बाद रोवमैन पॉवेल आ सकते हैं जो पिछले सीजन में दिल्ली के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे थे साथ ही वो ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। सातवें नंबर पर अक्षर पटेल के आने की संभावना होगी, हालांकि उन्हें बल्लेबाजी के लिए प्रमोट भी किया जा सकता है। टीम में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए फिल सॉल्ट हो सकते हैं जो विकेटकीपर भी हैं। इनक अलावा टीम में बतौर तेज गेंदबाज एनरिच नार्त्जे, खलील अहमद और चेतन सकारिया हो सकते हैं।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ललित यादव, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, फिल सॉल्ट, एनरिच नार्त्जे, खलील अहमद, चेतन सकारिया।
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2023 के लिए टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्त्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी नगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसो।