इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। 16.25 करोड़ रुपये के ऑलराउंंडर बेन स्टोक्स का घुटना चोटिल है। आईपीएल 2023 के लिए भारत आने से पहले उन्होंने इंजेक्शन लिया था। इसके कारण टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में उनके गेंदबाजी करने पर संशय है। वह इस दौरान बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं। 31 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाना है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बेन स्टोक्स की बाएं घुटने की चोट उबर आई है। इसके लिए उन्होंने कोर्टिसोन इंजेक्शन लिया है। सूजन को कम करने के लिए यह इंजेक्शन लिया जाता है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान पिछले हफ्ते भारत पहुंचे और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अअभ्यास कर रहे हैं। पिछले महीने इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी चोट उभर गई। इसके कारण उन्होंने दो टेस्ट में सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की। वेलिंग्टन में आखिरी दिन दर्द के साथ बल्लेबाजी की।
न्यूजीलैंड दौरे के अंत में उभरी थी पुरानी चोट
स्टोक्स ने स्वीकार किया कि दौरे के अंत में चोट “बहुत निराशाजनक” थी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आईपीएल और 16 जून से शुरू हो रहे एशेज के दौरान उन्हें चोट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने चोट को लेकर बहुत जानकारी नहीं साझा की थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार उनके घुटने की रिपोर्ट में कोई दिक्कत सामने नहीं आई, लेकिन आईपीएल के लिए भारत आने से पहले उन्होंने सूजन कम करने के लिए कोर्टिसोन इंजेक्शन लिया।
माइक हसी ने बेन स्टोक्स को लेकर क्या कहा?
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी ने बेन स्टोक्स को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ” मेरे हिसाब से वह शुरुआत से बतौर बल्लेबाज खेलने को तैयार हैं। गेंदबाजी को लेकर इंतजार करना पड़ेगा। घुटने में इंजेक्शन लेने के बाद रविवार को उन्होंने पहली बार गेंदबाजी की, लेकिन उन्होंने बहुत कम गेंद डाले। चेन्नई सुपर किंग्स और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के फिजियो स्टोक्स के चोट पर नजर बनाए हुए हैं। मेरे हिसाब से वह टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। यह कुछ हफ्ते हो सकता है। मैं 100 प्रतिशत नहीं कह सकता, लेकिन आगे टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर पाएंगे। “