scorecardresearch

IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम, लेकिन इन दो खिलाड़ियों के पास इस सीजन में उन्हें पीछे छोड़ने का है बेहतरीन मौका

IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है, लेकिन इस सीजन में उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है।

Chris Gayle | Virat Kohli | Josh Buttler | IPL 2023
IPL 2023: आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (सोर्स-एपी फोटो)

फटाफट क्रिकेट में शतक लगाना आसान नहीं होता, लेकिन ऐसे खिलाड़ियों की भी कमी नहीं है जो टी20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सेंचुरी लगाते ही हैं। आईपीएल की बात करें तो इस लीग में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और इस लीग में भी कई बल्लेबाजों ने शतक लगाने में सफलता हासिल की है, लेकिन सबसे ऊपर नंबर इस वक्त क्रिस गेल का ही है। क्रिस गेल के नाम पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन ये दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास इस सीजन में उन्हें पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा।

क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का विराट कोहली और जोस बटलर के पास शानदार मौका

क्रिस गेल की बात करें तो वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और आईपीएल में भी उनके नाम पर सबसे ज्यादा सेंचुरी दर्ज है। इस लीग में क्रिस गेल ने कुल छह शतक लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली और जोस बटलर हैं और इन दोनों ने अब तक कुल 5-5 शतक इस लीग में लगाए हैं।

आईपीएल के 16वें सीजन में अगर इन दोनों के पास इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर करने का मौका होगा। हालांकि ऐसा कौन पहले कर पाएगा ये बता पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन अगर इन दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो शतक लगा दिए तो क्रिस गेल पीछे छूट जाएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन और केएल राहुल हैं जिनके नाम पर चार-चार शतक दर्ज हैं तो वहीं इस लीग में एबी डिविलियर्स और संजू सैमसन ने तीन-तीन शतक लगाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

 प्लेयर- मैच- रन- शतक- औसत -स्ट्राइक रेट
  1. क्रिस गेल- 142- 4965- 6- 39.72- 148.96
  2. विराट कोहली 223- 6624- 5- 36.19- 129.14
  3. जोस बटलर 82- 2831- 5- 39.87- 149.70
  4. डेविड वॉर्नर 162- 5881- 4- 42.00- 140.69
  5. शेन वॉटसन 145- 3874- 4- 30.99- 137.91
  6. केएल राहुल 109- 3889- 4- 48.01- 136.22
  7. एबी डिविलियर्स 184- 5162- 3- 39.7- 151.68
  8. संजू सैमसन 138- 3526- 3- 29.14- 135.71
  9. शिखर धवन 206- 6244- 2- 35.05- 126.35
  10. अजिंक्य रहाणे 158- 4074- 2- 30.86- 120.68

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 17:10 IST
अपडेट