scorecardresearch

IPL 2023: ये 12 भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर नहीं बहाएंगे पसीना, बीसीसीआई का फ्रेंचाइजियों को निर्देश

बीसीसीआई विश्व कप 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों में गेंदबाजों को लेकर काफी चिंतित है और चाहता है कि कोई और खिलाड़ी चोटिल न हो।

India vs australia 3rd odi | ind vs aus playing 11 | india vs australia playing 11
टीम इंडिया। (फोटो – BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर खूब बहस हुई। इसका कारण पिछले कुछ समय खिलाड़ियों के काफी चोटिल होने के साथ साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और वनडे वर्ल्ड कप है, जो इस साल के अंत में भारत में ही होना है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सत्र से पहले फ्रेंचाइजियों को टीम इंडिया के अनुबंधित खिलाड़ियों पर बहुत बोझ न डालने के लिए कहा है, ताकि वह थके नहीं और इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार रहें।

बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल और टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने इंडियन प्रीमियर लीग की हर फ्रेंचाइजी के प्रशिक्षकों और फिजियोथेरेपिस्ट को जूम मीटिंग के दौरान यह संदेश दिया। बीसीसीआई विश्व कप 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों में गेंदबाजों को लेकर काफी चिंतित है और चाहता है कि कोई और खिलाड़ी चोटिल न हो।बोर्ड 12 गेंदबाजों पर नजर रख रहा है और ये सभी गेंदबाज नेट्स पर बहुत अभ्यास नहीं करेंगे।

ये खिलाड़ी नहीं बहाएंगे नेट्स पर पसीना

मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस), शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स), दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स), कुलदीप यादव और अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स) , रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स), और भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर (सनराइजर्स हैदराबाद) पर नजर रखी जा रही है। एनसीए ने पहले ही भारत के प्रत्येक खिलाड़ी की वर्कलोड मॉनिटरिंग रिपोर्ट को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ शेयर कर चुका है।

क्या है फ्रेंचाइजियों को निर्देश

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, ” फ्रेंचाइजियों को कहा गया है कि भारतीय टीम के गेंदबाजों को खासतौर पर सावधानी से इस्तेमाल करें। आईपीएल टीमों को उनसे नेट्स पर खूब मेहनत नहीं करानी है । वे स्ट्रेंथनिंग और ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे। खिलाड़ी फील्डिंग का अभ्यास कर सकते हैं लेकिन मई के पहले सप्ताह तक। फ्रेंचाइजी उन पर दबाव नहीं बनाएंगी। मई के पहले सप्ताह के बाद जो खिलाड़ी रेस में हैं वे धीरे-धीरे नेट्स में गेंदबाजी का समय बढ़ा सकते हैं। बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजियों के संपर्क में रहेगा”

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 07:30 IST
अपडेट