आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, लेकिन इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के उन खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर सामने आई है जो इस लीग में खेलते हैं या खेलने की इच्छा रखते हैं। दरअसल बीसीसीआई श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से नाराज है और उसकी ये नाराजगी इन देश के खिलाड़ियों पर भारी पड़ सकती है। अब खबर ये सामने आ रही है कि बीसीसीआई आगे चलकर इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने पर रोक लगा सकती है।
आईपीएल के इस सीजन में बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम 9 अप्रैल से 5 मई तक और फिर 15 मई से उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई खिलाड़ियों के इस तरह से उपलब्ध रहने की वजह से काफी नाखुश है। वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी जैसे कि वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, भानुका राजपक्षे और महेश तीक्षाना भी आईपीएल के पहले सप्तान तक उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि वो न्यूजीलैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे। हाल ही में, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने भी इसकी पुष्टि की थी कि बांग्लादेश के खिलाड़ी आईपीएल के लिए अनुपलब्ध रहेंगे क्योंकि वो नेशनल टीम के साथ होंगे।
एक बीसीसीआई अधिकारी ने खिलाड़ियों के इस तरह से मौजूद नहीं रहने के मामले पर इनसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि अगर इन देशों के खिलाड़ी आंशिक रूप से खेलने के लिए यहां हैं तो इनका चयन करना सही नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये कुछ ऐसी बातें हैं जिस पर हम शिकायत नहीं कर सकते हैं क्योंकि बीसीसीआई ही अन्य बोर्ड के साथ बीतचीत करता है, लेकिन निश्चित रूप से कुछ देशों के खिलाड़ियों को चुनने पर फ्रेंचाइजियों को संदेह होगा। आप देखें तो तास्किन अहमद को एनओसी नहीं मिला और अब ये खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे। अगर वो नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी आईपीएल में खेलें तो उन्हें पंजीकरण नहीं करानी चाहिए। ये कुछ ऐसी बातें हैं जिसे लेकर बोर्ड बड़ा फैसला कर सकता है।