scorecardresearch

IPL 2023: इस सीजन में 10 टीमों की कप्तानी होगी इन खिलाड़ियों के हाथ में, जानिए कौन है सबसे उम्रदराज और युवा कप्तान

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से होगी और एक बार फिर से 10 कप्तानों के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी।

IPL 2023 | MS Dhoni | Rohit Sharma | Hardik Pandya |
IPL 2023: एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा (सोर्स- फाइल फोटो)

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी और पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर टीम की यही कोशिश होगी कि वो चैंपियन बनें, लेकिन इसके लिए टीम के कप्तान की बेहतर रणनीति ही मैदान पर काम आएगी।

इस सीजन में कुछ टीमें तो ऐसी हैं जिनके कप्तान पुराने ही हैं, लेकिन कुछ टीमों के कप्तान बदले गए हैं। अब देखना ये होगा कि ये कप्तान अपनी टीम से किस तरह का प्रदर्शन करवाते हैं। यही नहीं इस सीजन में जो दस कप्तान हैं उनमें सबसे उम्रदराज कप्तान सीएसके टीम के महेंद्र सिंह धोनी हैं तो सबसे युवा कप्तान राजस्थान के संजू सैमसन हैं।

इस सीजन की बात करें तो इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगी जो इस टीम को चार बार चैंपियन बना चुके हैं। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी फॉफ डुप्लेसिस पर रहने वाली है जो पिछले सीजन में इस टीम के कप्तान बने थे।

आईपीएल में पिछले साल लखनऊ सुपर जाइंट्स को जोड़ा गया था जिसकी कमान पिछले साल की तरह केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में रहेगी तो वहीं पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस टीम को एक बार फिर से चैंपियन बनाने का सपना देख रहे होंगे।

राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में रहेगी जो पिछले कई साल से इस टीम की कमान संभाल रहे हैं। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को इस बार पंजाब किंग्स का कप्तान मयंक अग्रवाल की जगह बनाया गया है और उन पर टीम को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान इस सीजन के लिए नितीश राणा को इंजर्ड श्रेयस अय्यर की जगह बनाया गया है। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान एडन मार्करम के हाथों में रहेगी तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी चोटिल ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर करेंगे।

धोनी हैं सबसे उम्रदराज तो संजू हैं सबसे युवा कप्तान

आईपीएल 2023 में सबसे उम्रदराज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिनकी उम्र इस वक्त 41 साल 266 दिन है (खबर लिखे जाने तक)। वहीं इस सीजन के सबसे कम उम्र के कप्तान की बात करें तो वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं जिनकी उम्र 28 साल 139 दिन (खबर लिखे जाने तक) है।

आईपीएल 2023 के सभी 10 कप्तान

सीएसके – एमएस धोनी
एमआई – रोहित शर्मा
आरसीबी – फाफ डु प्लेसिस
एलएसजी – केएल राहुल
जीटी – हार्दिक पांड्या
आरआर – संजू सैमसन
पीबीकेएस – शिखर धवन
केकेआर- नितीश राणा
एसआरएच – एडेन मार्करम
डीसी – डेविड वॉर्नर

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 16:08 IST
अपडेट