आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल सुर्खियों में बने हुए हैं। आकाश ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेकर मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई और अब आकाश क्वालिफायर 2 की तैयारी में हैं। क्वालिफायर 2 शुक्रवार को गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा।
गुजरात के खिलाफ आकाश की कैसी तैयारी?
क्वालिफायर 2 में अगर मुंबई इंडियंस जीत जाती है तो उसका मुकाबला फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। क्वालिफायर 2 में गुजरात के खिलाफ होने वाली भिड़ंत पर बोलते हुए आकाश मधवाल का कहना है कि जैसा अभी तक करता आया हूं उससे और बेहतर करने की कोशिश करूंगा और अधिक मेहनत करके अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करूंगा।
आकाश ने बताया- जब माही को की थी गेंदबाजी
एलिमिनेटर में मुंबई की जीत के बाद आकाश मधवाल जिओ सिनेमा पर बातचीत के लिए आए, जहां सुरेश रैना, आरपी सिंह और अनंत त्यागी ने उनका इंटरव्यू किया। इस बातचीत के दौरान आकाश ने सुरेश रैना के एक सवाल का जवाब देते हुए एमएस धोनी को पहली बार गेंदबाजी करने के अनुभव के बारे में बताया।
धोनी की एंट्री देख चौंक गए थे आकाश
आकाश ने बताया कि उन्होंने चेपक में भईया (धोनी) को दो बॉल डाली थी, उससे पहले उन्होंने कॉनवे को आउट किया था और तब माही भाई बैटिंग के लिए आ रहे थे तो स्टेडियम में इतना शोर था कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था।
भईया का बहुत सपोर्ट है- आकाश
आकाश ने इस बातचीत के दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का श्रेय रोहित शर्मा को दिया। आकाश ने कहा कि मैं खेल का आनंद ले रहा हूं और कॉन्फिडेंस बूस्ट कर रहा हूं। साथ ही रोहित भईया का काफी सपोर्ट है। आकाश को निखारने के लिए रोहित शर्मा की तारीफ इरफान पठान भी कर चुके हैं।