IPL 2023 SRH Team Review: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए अच्छी टीम बनाई है। उन्हें मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कप्तान नहीं बनाना चाहिए। उनके अनुसार काव्या मारन की फ्रेंचाइजी को भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumaar ) को कप्तान बनाना चाहिए। आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने कप्तान बनाया था, लेकिन टीम का और दाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज दोनों का प्रदर्शन खराब रहा था।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL 2023 Auction) के सनराइजर्स हैदराबाद की समीक्षा करते हुए फ्रेंचाइजी की कप्तानी को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाना चाहिए। मयंक अग्रवाल एक विकल्प हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि ऐसा न करें क्योंकि वह बहुत अच्छा खेलते हैं और कप्तान के रूप में एक साल खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। आपको उनपर दबाव क्यों डालना?”
इम्पैक्ट प्लेयर पूरा करेंगे ऑलराउंडर्स की कमी (Impact players will fulfill the lack of all-rounders)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए अच्छी टीम बनाई है। उन्होंने कहा, ” हैदराबाद ने बहुत अच्छी टीम बनाई है। उन्होंने इस सोच के साथ पैसा खर्च किया है कि उन्हें विशेषज्ञों की आवश्यकता है। उन्हें हरफनमौला खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इम्पैक्ट प्लेयर नियम की मदद से ऑलराउंडर्स की कमी को भर सकते हैं।”
बेन स्टोक्स को लेकर बोले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra on Ben Stokes)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को नहीं खरीद पाई, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को न खरीद पाने से फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “हम सभी को लग रहा था जब वे बोली लगाएंगे तो कोई भी उन्हें रोक नहीं पाएगा। उनके पास 42 करोड़ रुपए थे। उन्होंने 13 खिलाड़ियों पर बोली लगाई और उनमें से 12 को हासिल किया। एकमात्र खिलाड़ी जो उन्हें नहीं मिला वह बेन स्टोक्स थे और मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई दिक्कत है क्योंकि उन्होंने बेन स्टोक्स को कप्तानी के दृष्टिकोण से नहीं देखा।”
बेन स्टोक्स को टॉप थ्री में जगह नहीं दे पाती सनराइजर्स हैदराबाद (SRH can’t play Ben Stokes in top three)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास पहले से ही तीन अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्हें टीम का सेटअप पसंद आया। उन्होंने कहा, “उनके पास मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) हैं। वे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टॉप थ्री में जगह नहीं दे पाते। शीर्ष क्रम में तीन भारतीय होना शानदार विचार है। उसके बाद आपने मुश्किल काम करने के लिए तीन विदेशी खिलाड़ियों को रखा है।